
postoffice_04bb9d
ग्रामीण इलाकों में चिट्ठी के माध्यम से लोग पहुंचा रहे अपना संदेश, आकाशवाणी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए नाम लिखे जा रहे हैं पत्र
सागर. आदरणीय नानीजी, हम यहां सकुशल हैं और आशा करते हैं कि आप सब भी वहां कुशलपूर्वक होंगे। आगे समाचार ये हैं कि क्या आपने कभी ऐसा पोस्टकार्ड, चिट्ठी या खत लिखे हैं या उनका इंतजार किया है, अगर हां तो शायद आप उन सभी खुशनसीबों में से हैं जिन्हें इनकी अहमियत पता है। आज भले ही लोग वॉट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे से हालचाल पूछ कर खुश हो लें लेकिन जो बात और जज्बात खत से जुड़े होते थे, वो सोशल मीडिया पर नहीं है। यही वजह है कि कुछ लोग आज भी अपना संदेश पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजते हैं। मुख्य डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 30 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड की बिक्री हुई है।
अगस्त में 6 हजार पोस्टकार्ड की बिक्री
अगस्त में रक्षा बंधन के त्योहार पर डाक विभाग से 6 हजार पोस्टकार्ड की बिक्री हुई है। उप प्रवर अधीक्षक तूफान सिंह भील ने बताया कि अगस्त में रक्षाबंधन के त्योहार पर पोस्टकार्ड की बिक्री ज्यादा हुई है। उन्होंने बताया कि बहनें राखी पोस्टकार्ड लिखकर सेंड करती हैं। एक पोस्टकार्ड की कीमत 50 पैसे ही है। सोनल जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा पोस्टकार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में लिखे जा रहे हैं। लोग अपने जज्बात लिखकर बताते हैं।
शौकिया तौर पर लिखते हैं खत
उप प्रवर अधीक्षक ने बताया कि आकाशवाणी में गाने सुनने के लिए अब भी पोस्टकार्ड पहुंचते हैं। जिसमें लोग गानो की डिमांड करते हैं। इसके साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर अपनी समस्या के समाधान की मांग करते हैं। बधाई संदेश भी पत्र के माध्यम से भेजते हैं। इसके साथ कई लोग शौकिया तौर पर पत्र लिखकर ही अपने मन की बात कहते हैं।
तगादा भेजने के लिए लिखता हूं पत्र
व्यापारी अशोक जैन ने बताया कि व्यापारियों से अपने पैसे लेने के लिए पत्र लिखता हूं। व्यापारियों को ओपन चिट्ठी भेजता हूं। पत्र पहुंचने से कई लोगों को पता चलता है कि पैसे लेना है। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वे आज भी अपने रिश्तेदारों को पत्र लिखते हैं। पत्र लिखने में भावना छिपी रहती है। नई पीढ़ी को भी जानकारी मिलती है कैसे पत्र लिखे जाते हैं।
पत्र में रहते हैं ये भी संदेश
- पत्र पर अगर दीपक छपा होता तो दीपावली की शुभकामनाएं
- राखी बनी होती तो रक्षाबंधन पर बहन द्वारा भेजी गई राखी अंदर होती
- अर्धचंद्राकार छाप हो तो पत्र मिलने पर डाकिया को पैसे देना यानी वो बेरंग होता
- शहनाई बनी या हल्दी, शादी का निमंत्रण निश्चित।
- काला शब्द या का फटा कोना- शोक सन्देश पत्र
Published on:
09 Oct 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
