सागर

video: पिछले दो वर्षों में हाइरिस्क मरीजों में आई है कमी, अब फिर दी जाएगी मलेरिया की दवा, पढ़ें खबर

तीन चरणों में पिलाई जाएगी मलेरिया की दवाई

सागरJul 13, 2019 / 09:15 pm

anuj hazari

In the last two years, there has been a reduction in hybrids, now it will be given the medicine of malaria

बीना. बीना ब्लॉक के दो गांव में मलेरिया से बचने के लिए मलेरिया की दवा बांटी जाएगी। इसके लिए डॉ. अवतार सिंह यादव ने शनिवार को बैठक लेकर इस कार्य को करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। दो वर्ष पूर्व बीना ब्लॉक के 20 गांव में मलेरिया ऑफ 200 दवा पिलाई गई थी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. साजिया ने जानकारी देते हुए कहा कि हाई रिस्क वाले 20 गांव में मलेरिया के रोगियों में कमी आई है। मलेरिया ऑफ 200 नाम की दवा का प्रथम चरण में दवा का वितरण इसी सप्ताह से किया जाएगा, जिसमें एक हफ्ते में एक व्यक्ति को एक ही बार दवा पिलाई जाएगी, फिर दूसरे और तीसरे हफ्ते यह दवा फिर से पिलाई जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय खरे के निर्देशन पर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अवतार सिंह यादव को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पहला डोज 15 जुलाई, दूसरा डोज 22 जुलाई और तीसरा डोज 29 जुलाई को दिया जाएगा। दूसरे चरण के दवा का वितरण 6 सितम्बर, 13 सितंबर व 20 सितंबर को किया जाएगा। मलेरिया ऑफ 200 दवा पीने से शरीर में मलेरिया के कीटाणुओं से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और शरीर में मलेरिया जैसी घातक बीमारी से निजात मिल जाती है। इस दवा से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं है। जिस प्रकार अन्य गंभीर बीमारियों का टीका लगने से भविष्य में शरीर में होने वाली बीमारियों का प्रतिशत घट जाता है ठीक उसी तरह यह दवा काम करती है। गांव में दवा बांटने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यू, एएनएम सहयोग करेंगे। यदि किसी व्यक्तिको बार-बार मलेरिया होता है तो यह दवा निशुल्क प्राप्त कर सकते है।

Home / Sagar / video: पिछले दो वर्षों में हाइरिस्क मरीजों में आई है कमी, अब फिर दी जाएगी मलेरिया की दवा, पढ़ें खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.