scriptइस अस्पताल में पानी को तरसे मरीज, प्यास बुझाने मंगाना पड़ा टैंकर, पढ़े खबर | In this hospital, the patient had to get water, thirsty quench, tanker | Patrika News

इस अस्पताल में पानी को तरसे मरीज, प्यास बुझाने मंगाना पड़ा टैंकर, पढ़े खबर

locationसागरPublished: May 12, 2019 09:26:12 pm

Submitted by:

anuj hazari

सिविल अस्पताल में लगी वोरबेल की मशीन हुई खराब

In this hospital, the patient had to get water, thirsty quench, tanker

In this hospital, the patient had to get water, thirsty quench, tanker

बीना. शनिवार को सिविल अस्पताल में पानी की सप्लाई के लिए लगी पानी की मोटर खराब हो गई, जिसके कारण पूरे दिन सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए पानी के लिए परेशान होना पड़ा। गौरतलब है कि भीषण गर्मी में शहर के जलस्रोत सूखने लगे हैं जिसके कारण शहर भर में पानी की किलल्त होने लगी है। जलस्तर कम होने के कारण सिविल अस्पताल में भी पानी की कमी हो गई है। पानी को खींचने में प्रेशर लगने के कारण मशीन खराब हो गई और पूरे दिन अस्पताल में मरीज पानी के लिए परेशान होते नजर आए। पिछले तीन दिन से अस्पताल में पानी की कमी होने के पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था, जिससे भी अस्पताल में लोग परेशान थे। इसके बाद डॉ. वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने पानी की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा करके पानी का टैंकर बुलाया तब कहीं जाकर मरीजों को पानी मिल सका। जिससे सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों, प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं को पानी मिल सका।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो