सागर

फील्ड पर काम कर रहे कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए नाकाफी इंतजाम

तय मापदंड के न मास्क न ही सेनटाइजर, कैसे जीतेंगे जंग

सागरApr 07, 2020 / 08:49 pm

anuj hazari

Inadequate arrangements to protect the workers working on the field from Corona

बीना. सरकार ने लॉक डाउन के बाद लोगों को तो घरों में रहने के लिए कहा है, लेकिन ठीक दूसरी तरफ सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सीधे जनता के संपर्क में आकर काम कर रहे हैं वह कोरोना नामक महामारी से कैसे बचेंगे यह एक बड़ा सवाल है। इस समय सबसे बड़ी भूमिका में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी फील्ड पर रहकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मापदंड के अनुसार न तो मास्क मिले हैं न ही ग्लब्ज, सेनेटाइजर। इस स्थिति में वह अपना बचाव कैसे कर सकते हैं। भोपाल में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे के कुछ अधिकारी, कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से भोपाल में हड़कंप मच गया। पूरे प्रदेश में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सुरक्षा के लिए मापदंड के अनुसार मास्क आदि मिलने की राह देख रहा है, लेकिन वह मिलना मुश्किल है जो पुलिसकर्मी सड़कों पर लोगों को रोककर उनसे पूछताछ कर रहे हैं वह सीधे लोगों से संपर्क में आते हैं। यदि इस स्थिति में वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाएं तो उनके साथ अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए तय मापदंड के सुरक्षा संबंधी किट मुहैया कराई जाए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.