scriptदो दिन में दो बार हुई मारपीट की घटनाएं, लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन | Patrika News
सागर

दो दिन में दो बार हुई मारपीट की घटनाएं, लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन

विधायक का रिश्तेदार होने से पुलिस पर कार्रवाई न करने के लगाए आरोप, वार्ड में ​बेची जा रही अवैध शराब

सागरNov 07, 2024 / 12:26 pm

sachendra tiwari

Incidents of fighting took place twice in two days, people demonstrated in the police station.

थाने में प्रदर्शन करते हुए

बीना. प्रताप वार्ड में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने दो दिन में दो बार मारपीट की घटना को अंजाम देकर घर में तोडफ़ोड़ की है, जिसके बाद आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और आरोपियों को विधायक का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। इस दौरान लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि वार्ड के रामशंकर खटीक व उनका बेटा राम खटीक अवैध शराब बेचते हैं, जिसकी शिकायत मुकेश अहिरवार ने की थी, जिसे लेकर राम खटीक व योगेश बाल्मीकि ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। घटना के बाद मुकेश ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके आरोपियों ने मंगलवार की रात करीब एक बजे फिर से मारपीट कर दी और घर में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद गुस्साए वार्ड के लोग बुधवार पहले सर्वोदय चौराहे पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की है। इसके बाद सभी लोग थाने पहुंचे और वहां भी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि विधायक के रिश्तेदार होने पर उनपर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि वह दो दिनों से वार्ड में आतंक मचाए हुए हैं। मुकेश अहिरवार ने बताया कि आरोपी कह रहे हैं कि यदि मामले में राजीनामा नहीं किया तो चाकू मारेंगे।
बलराम धानक ने बताया कि आरोपी मोहल्ले में दशहत फैलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मंगलवार की रात वह मजदूरी करके घर जा रहा था, तभी रामशंकर खटीक ने उससे गाली-गलौज कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो डंडा से मारपीट कर दी। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं किया है।
पूर्व जनपद अध्यक्ष ने लगाए विधायक पर आरोप
पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह ठाकुर ने भी विधायक निर्मला सप्रे पर आरोप लगाए हैं कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं। इसलिए ही पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को विधायक का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि वह विधायक का डर बताकर लोगों से मारपीट की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं।

Hindi News / Sagar / दो दिन में दो बार हुई मारपीट की घटनाएं, लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो