scriptसफलता के लिए विचार और व्यवहार एक होना चाहिए | Induction program student inspiration | Patrika News

सफलता के लिए विचार और व्यवहार एक होना चाहिए

locationसागरPublished: Sep 19, 2019 03:29:11 pm

Submitted by:

manish Dubesy

सफलता के लिए विचार और व्यवहार एक होना चाहिए

सफलता के लिए विचार और व्यवहार एक होना चाहिए

सफलता के लिए विचार और व्यवहार एक होना चाहिए

देवरी. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में ‘करियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया।
इसमें प्राचार्य डॉ. एनएस. राजपूत, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता रिछारिया, हिन्दी विभाग प्रवक्ता प्रो. संतोष मिश्रा एवं रूसा प्रभारी डॉ. अल्का पुष्पा निषा, मो. नईम कुरेशी उपस्थित रहे। इस दौरान सफलता के लिए विचार और व्यवहार दोनों के संयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

बंडा. शासकीय महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता डॉक्टर सिद्धार्थ गणवीर ने बताया कि व्यक्तित्व विकास तरक्की का आधार है। इस दौरान डॉ प्रतिभा जैन, अभिलाषा जैन, डॉ एचआर ठाकुर, डॉक्टर जेआर सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह डॉक्टर कुलदीप यादव उपस्थित थे।
गढ़ाकोटा. पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) का तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ।
प्रभारी प्राचार्य एवं इंडक्शन प्रोग्राम प्रभारी एनपी कुमार ने छात्रों को महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों, परीक्षा पद्वति, एंटी रैगिंग, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं अन्य छात्रवृत्तियों की जानकारी प्रदाय की गई। डॉ.सुनील विश्वकर्मा द्वारा रेमिडियल कक्षा, स्टूडेंट ट्रैकिंग एवं सेटिस्फेक्शन सर्वे की जानकारी छात्रों को प्रदाय की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो