scriptलोकसभा चुनाव के लिए शहर में की जा रही सघन जांच लेकिन रेलवे क्षेत्र में जीआरपी सुस्त | Intensive investigation in the city for Lok Sabha elections but GRP in | Patrika News

लोकसभा चुनाव के लिए शहर में की जा रही सघन जांच लेकिन रेलवे क्षेत्र में जीआरपी सुस्त

locationसागरPublished: Mar 14, 2019 09:11:24 pm

Submitted by:

anuj hazari

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कर रही अनदेखी

Intensive investigation in the city for Lok Sabha elections but GRP in the railway sector is dull

Intensive investigation in the city for Lok Sabha elections but GRP in the railway sector is dull

बीना. लोकसभा चुनाव के चलते जहां एक ओर शहर में जिला पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर बिना किसी चैकिंग के यात्रियों का आना जाना है। यह लापरवाही आने वाले चुनाव को प्रभावित कर सकती है। दरअसल वाहनों की जांच करके रुपए व हथियार न ले जाए जा रहे हों इसके लिए लगातार चैकिंग पुलिस बल द्वारा की जा रही है। विधानसभा चुनाव में पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए करीब दस लाख से ज्यादा रुपए जब्त किए थे, जिनकी जांच के बाद वापस कर दिया गया था। ठीक दूसरी ओर जीआरपी के लिए भी रेलवे क्षेत्र में जांच करनी चाहिए ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं ट्रेन से आने वाले यात्रियों के बैग आदि की जांच भी की जानी चाहिए। क्योंकि शहर में वाहनों की चैकिंग होने के कारण लोग वाहनों से रुपए आदि लाने से बचते हैं, लेकिन चुनाव में उपयोग किए जाने के लिए लोग अन्य शहरों से टे्रन के द्वारा रुपए लाए जा सकते हैं। वहीं नईबस्ती में चैकिंग के दौरान पुलिस ने कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। कार्रवाई नईबस्ती चौकी प्रभारी सुरभि बिल्थरे ने की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो