script24 गांवों में की मलेरिया की जांच, एक भी केस पाजीटिव नहीं | Investigation of AD kit malaria No case positive | Patrika News

24 गांवों में की मलेरिया की जांच, एक भी केस पाजीटिव नहीं

locationसागरPublished: Jun 24, 2019 03:25:38 pm

Submitted by:

manish Dubesy

24 गांवों में की मलेरिया की जांच, एक भी केस पाजीटिव नहीं

Investigation of AD kit malaria No case positive

Investigation of AD kit malaria No case positive

16 हजार एडी किट से की मलेरिया की जांच, नहीं मिला मलेरिया का पॉजीटिव
24 संदिग्ध गांवों में सिर्फ विभाग करा रहा घरों में छिड़काव
सागर. जिले में मलेरिया माह के दौरान अब तक 16 हजार से अधिक एडी किट का उपयोग जांच के लिए किया जा चुका है। आबादी के हिसाब से की गई जांच में अब तक एक भी मलेरिया पॉजीटिव का केस नहीं मिला है। शहरी क्षेत्र में हुए सर्वे में 3 हजार लोगों की जांचें की गई हैं। इनमें भी एक मरीज को मलेरिया नहीं निकला है। हालांकि मलेरिया के लक्षण वाले काफी मरीज दल को मिले हैं, लेकिन उनमें मलेरिया की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं, विभाग ने जिन 24 गांव को संदिग्ध मानते हुए घर-घर दवाओं का छिड़काव कराने की बात कही थी। वहीं, एक हफ्ते में टीम १० फीसदी ही छिड़काव कर पाई है। बता दें कि छिड़काव कराने के लिए विभाग ने ९ कर्मचारियों को ड्रेंड किया है और इनसे दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मलेरिया विभाग घर-घर एडी किट के जरिए मलेरिया की जांच करा रही है। इन जांचों के द्वारा अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है। उसमें विभाग ने दावा किय है कि एक भी मलेरिया केस सामने नहीं आया है। हैरानी की बात यह है कि निजी पैथोलॉजी में जांच के दौरा काफी संख्या में मरीज मलेरिया से पीडि़त मिल रहे हैं। इनका उपचार भी किया जा रहा है।
इन गांवों में निकले थे मलेरिया के मरीज
वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 7 ब्लॉकों के 24 गांवों में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस मिले थे। इन्हें विभाग ने हाइ रिस्क माना था और यहां पर फीवर सर्वे भी कराया था, जहां बड़ी संख्या में मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिले थे। इस बार भी इन २४ गांवों में फीवर सर्वे का काम कराया जा रहा है। देवरी, केसली, जैसीनगर, खुरई, आगासौद, बंडा व शाहगढ़ ब्लॉक के गांव हाइरिस्क में हैं। मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन गांवों में दो चरणों में दवाओं का छिड़काव होना है। पहला चरण 16 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। वहीं, दूसरा चरण १ सित्मबर से १५ अक्टूबर तक चलेगा।


मलरिया का कोई भी केस 15 जून तक की रिपोर्ट में नहीं मिला है। रुटीन एडी जांच में 15 जून तक जिले में करीब 16 हजार लोगों के एडी किट
से जांच हुई है।
साजिया तब्बसुम, मलेरिया अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो