लॉगिन खोलकर विद्यार्थियों के दस्तावेज गायब करने के मामले की होगीजांच, विवि ने बनाई कमेटी
5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है

सागर. डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत छात्रों द्वारा जो दस्तावेज अपलोड किए जा रहे हैं। वह कतिपय लोगों द्वारा डिलीट किए जा रहे हैं। इस मामले की शिकायत के बाद विवि प्रशासन ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है, जो एक सप्ताह के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दे कि एमलिव फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र शुभम साहू ने इस संबंध में एसपी को तीन दिन पहले शिकायत की थी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। छात्र शुभम साहू ने बताया था कि उसके द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान फीस और डॉक्यूमेंट अपलोड किए थे, लेकिन वेरिफिकेशन कराने के दौरान उसके कुछ दस्तावेज गायब हो गए थे। इसी तरह का एक और मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कराने का निर्णय लिया है। प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगोरा ने बताया कि 5 सदस्य जांच कमेटी में है, जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज