scriptIrregularities found during inspection, notices will be issued | video: निजी क्लीनिक में गंदगी और अव्यवस्थाएं देख सीएमएचओ ने जताई नाराजगी-कहा डॉक्टर के पेशा को सिर्फ कमाई का जरिया न बनाएं | Patrika News

video: निजी क्लीनिक में गंदगी और अव्यवस्थाएं देख सीएमएचओ ने जताई नाराजगी-कहा डॉक्टर के पेशा को सिर्फ कमाई का जरिया न बनाएं

locationसागरPublished: Oct 14, 2023 09:19:02 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

निरीक्षण में मिलीं अनियमितताएं, किए जाएंगे नोटिस जारी, निजी क्लीनिकों में गंदगी अंबार लगा मिला।

Irregularities found during inspection, notices will be issued
Irregularities found during inspection, notices will be issued

बीना. शहर में संचालित क्लीनिक पर नियम, कानूनों को ताक पर रखकर इलाज किया जा रहा है, जिससे मरीजों की जान पर भी बन आती है। शनिवार को सीएमएचओ द्वारा किए गए निरीक्षण में दो जगह भारी अनियमितताएं सामने आईं, जिन्हें नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।
स्टेशन रोड पर संचालित पंडित क्लीनिक में जब शनिवार की दोपहर सीएमएचओ अचानक निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां की हालत देखकर दंग रह गईं। चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी और उसी के बीच मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। जगह-जगह फैली गंदगी देखकर ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से वहां सफाई ही नहीं हुई है। साथ ही अंदर एक पैथोलाजी लैब भी संचालित हो रही है, जिसकी अनुमति भी अधिकारियों को नहीं दिखा पाए। क्लीनिक में पलंग डालकर मरीजों को भर्ती करने की बात भी सामने आई। साथ ही पीछे के एक कमरा में टेबिल डली थी, जिसमें डीएनसी करने की आशंका जताई है, क्योंकि वहां बड़ी मात्रा में ग्लब्ज टंगे हुए थे और खाली बॉटल भी टंगी थी। क्लीनिक की हालत देख सीएमएचओ ने संचालक से कहा कि डॉक्टर के पेशा को कमाई का जरिया न बनाएं। साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए क्लीनिक में ताला डालने की बात कह डाली। क्योंकि क्लीनिक की अनुमति लेकर पूरी अस्पताल चलाई जा रही है। इस दौरान बीएमओ डॉ. अरविंद गौर, डॉ. संजीव अग्रवाल मौजूद थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.