चार पहिया वाहनों के काटे चालान
कटरा बाजार में तीन बत्ती से लेकर मस्जिद तक दोनों ओर चौबीस घंटे चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। पूर्व में वाहन मालिकों को प्रशासन चेतावनी भी दे चुका है, इसके बावजूद सड़क पर ही हमेशा वाहन खड़े रहते हैं। यातायात पुलिस ने ऐसे ही वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।
निगम मार्केट के सामने बिगड़ती है व्यवस्था
मस्जिद से राधा तिराहा को जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां पर हाथ ठेला वाले सड़क पर कब्जा किए रहते हैं और 6 से 10 फीट तक की जगह घेर लेते हैं जिसके कारण राहगीरों को मार्ग से निकलने के लिए बहुत कम ही जगह मिल पाती है।
पत्रिका व्यू: नियमित करनी होगी कार्रवाई
कटरा बाजार को लेकर पिछले एक दशक से प्रशासन की ओर से सबसे बड़ी कमी नियमित कार्रवाई न करने की रही है। इसी वजह से यहां पर दूसरे दिन ही यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है। प्रशासन को चाहिए कि वह कटरा बाजार में यातायात पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों के तय पाइंट बनाए और जो भी अव्यवस्था फैलाए, उस पर कार्रवाई करें।