सागरPublished: May 30, 2023 08:20:06 pm
sachendra tiwari
पुलिस पर लगाए आरोप
बीना. गांधी तिराहे पर 21 मई को मयंक जैन पर भूपेन्द्र ठाकुर निवासी ग्राम लखाहर व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया था और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर दिगंबर समाज के लोगों ने सर्वोदय चौराहा पर एकत्रित होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मयंक को गंभीर चोट आईं हैं, लेकिन पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार धाराओं का उल्लेख नहीं किया गया है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली से अपराधी तत्वों के हौसले निरंतर बढ़ रहे हैं, जिससे शहरवासी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जैन समाज व्यापारिक और शांतिप्रिय समाज है, लेकिन कुछ लोग जैन समाज के युवाओं को टारगेट कर हमला कर रहे हैं। समाज द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मयंक जैन, राहुल जैन, अंकित जैन, सौरभ जैन, पवन जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, महेश कुमार आदि शामिल हैं।