scriptमरने से पहले लिए थे दो नाम, दोनों ने ये कहकर उलझाया पुलिस को | Journalist Chakresh Jain burns suspected death case | Patrika News

मरने से पहले लिए थे दो नाम, दोनों ने ये कहकर उलझाया पुलिस को

locationसागरPublished: Jun 24, 2019 03:41:39 pm

Submitted by:

manish Dubesy

पत्रकार चक्रेश जैन की जिंदा जलने से हुई संदिग्ध मौत का मामला

Journalist Chakresh Jain burns suspected death case

Journalist Chakresh Jain burns suspected death case

पुलिस ने दोनों के लिए बयान, तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज

सागर. पत्रकार चक्रेश जैन की जिंदा जलने से हुई संदिग्ध मौत की घटना को ३ दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक जिंदा जलाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं, मृतक पत्रकार ने जिन दो लोगों के नाम लिए गए थे। उनके बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए है। दोनों ने घटना के दिन गांव में न होने की बात बताई है। वहीं, पुलिस अब इन दोनों की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। बता दें कि मृतक पत्रकार ने मरने से पूर्व कैलाश यादव और नत्थू लोधी के नाम लिए थे। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर इनके बायन लिए। दोनों ने बताया कि वह घटना के दिन गांव से बाहर थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। अब पुलिस बयानों के आधार पर जांच करने की बात कर रही है। वहीं, रविवार को ५ लोगों के बयान और लिए गए हैं। इनमें शरद व्यास, रघु यादव के बयान लिए गए। यह वे व्यक्ति हैं जो घटना के दिन अ
मन चौधरी के घर मृतक पत्रकार के बारे में जानकारी लेने के लिए गए थे। वहीं, एक व्यक्ति प्रशांत रायकवार का भी बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
दर्ज नहीं हुआ हत्या का मामला
जनपद पंचायत के विकासखंड अधिकारी अमन चौधरी और पत्रकार जैन के बीच हुई इस घटना के मामले में अभी तक सिर्फ एक पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। जबकि पत्रकार जैन की मौत के मामले में पुलिस तीन दिनों से सिर्फ जांच कर रही है। इस मामले में किसी के विरुद्ध भी हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले में एएसपी राजेश व्यास का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। लोगों के लगातार बयान लिए जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो