scriptMP Elections 2018 इस चुनौती से साथ कांग्रेस को दिखाना होगा दम, 25 को आएंगे कमलनाथ | Kamal Nath will come up with this challenge to show up to Congress | Patrika News

MP Elections 2018 इस चुनौती से साथ कांग्रेस को दिखाना होगा दम, 25 को आएंगे कमलनाथ

locationसागरPublished: Sep 19, 2018 04:45:23 pm

Submitted by:

manish Dubesy

कजलीवन मैदान पर आयोजित होगी सभा, तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व सांसद आज आएंगे सागर

Kamal Nath will come up with this challenge to show up to Congress

Kamal Nath will come up with this challenge to show up to Congress

सागर. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ २५ सितंबर को कजलीवन मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। कमलनाथ हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचेंगे और फिर जनसभा का संबोधित करेंगे। इसी तारतम्य में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण की संयुक्त बैठक पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में बताया कि गया कि बुधवार १९ सितंबर को कार्यक्रम के प्रभारी व पूर्व सांसद सज्जन वर्मा और मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर शहर पहुंच रहे हैं। वे कार्यक्रम स्थल के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर सभी संबंधितों से चर्चा करेंगे। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी, हीरा सिंह राजपूत, विधायक हर्ष यादव, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, सुनील जैन समेत अन्य की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही। मीडिया समन्वयक वीरेंद्र गौर ने बताया कि अध्यक्ष राजपूत ने ग्रामीण क्षेत्रों मंे ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो 20 से 24 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। मंगलवार की बैठक और स्थल निरीक्षण में नरेश जैन, अजय परमार, त्रिलोकीनाथ कटारे अमित रामजी दुबे, चक्रेश सिंघई, सुरेन्द्र सुहाने, डॉ. संदीप सबलोक थे।
मतदान केंद्रों पर कल लगेगी चुनाव पाठशाला
मतदान के प्रति जागरुकता लाने व मतदान केंद्रो की दशा जानने के लिए अब चुनाव पाठशाला व बूथ अवेयर्स ग्रुप (बीएजी ) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह पाठशाला २० सितंबर को लगेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह इस तरह के आदेश जारी किए है। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के आदेश पर 20 सितम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला एवं बूथ एवेयर्स गु्रप (बीएजी) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस पाठशाला का मकसद मतदान के प्रति जागरुकता लाना है। बताया जा रहा है कि अनुविभागीय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिक्षक भू-अभिलेख के निर्देशन में यह आयोजन होगा।
जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित इस बैठक में बूथ लेवल ऑफिसर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, मतदान केन्द्र से संबंधित स्कूल के शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मी मतदान केन्द्र पर जागरुक मतदाताओं को आमंत्रित कर योजना तैयार करेगें। इसके अलावा मतदान केन्द्र की वास्तविक स्थिति का जाएजा लेकर तैयार करने की व्यवस्था को
भी देखेगें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो