सागरPublished: Jan 10, 2023 08:48:36 pm
sachendra tiwari
पहले 20 दिसंबर से 8 जनवरी तक किया गया था बंद
बीना. खुरई रोड स्थित रेलवे गेट को 8 जनवरी को खोला जाना था, लेकिन ओवरब्रिज निर्माण का शेष कार्य पूर्ण करने के लिए इसकी अवधि बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है। लगातार गेट बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, क्योंकि गेट के आसपास अंडरब्रिज भी नहीं है। सागर-बीना नेशनल हाइवे स्थित खुरई रेलवे गेट पर ओवरिब्रज का निर्माण कार्य चल रहा है और पिछले दिनों यहां रेलवे ट्रैक के ऊपर गर्डर लांचिंग हो चुकी है। साथ बाजू वाले एक स्पॉन पर भी छह गर्डर लांच हो चुके हैं और अब सिर्फ छह गर्डर लांचिंग होना शेष रह गए हैं और इसके बाद ऊपर रोड डाला जाएगा। शेष निर्माण कार्य पूरा करने के लिए रेलवे गेट को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया है। गेट बंद होने से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं और स्थानीय निवासियों को दूसरी ओर जाने के लिए भी रेलवे बायपास होते हुए, स्टेशन रोड से चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है, क्योंकि लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं है। साथ ही भारी वाहन भी शहर के बीचों-बीच से गुजर रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है।
झांसी रेलवे गेट की तरह न हो जाए गेट बंद
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुरई रेलवे गेट भी झांसी रेलवे गेट की तरह स्थायी बंद करने की तैयारी लग रही है, जिसके चलते उसे मार्च तक बंद किया गया है। यदि ऐसा होता है, तो स्थानीय लोगों को परेशानी होगी। वर्तमान में खुरई तरफ का गेट भी रेलवे ने हटा दिया है। गेट को बंद करने के पहले रेलवे को अंडरब्रिज तैयार करना चाहिए, क्योंकि ब्रिज चालू होने के बाद भी लोगों को परेशानी होगी। अभी पैदल और साइकिल से जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर बंद गेट से निकल रहे हैं।
अप्रेल तक ब्रिज हो जाएगा शुरू
ब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी अप्रेल माह में ब्रिज शुरू करने की बात कह रहे हैं, क्योंकि 85 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है और जो शेष कार्य रहा गया है उसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।