जॉब एक्सपर्ट एसबीआई मेंबर अजय गुप्ता ने कॅरियर गाइडेंस को लेकर वैसे तो लंबी चर्चा पत्रिका से की, लेकिन शॉर्ट टर्म में जब कैसे पाएं मनपसंद नौकरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपना दो मिनट का संक्षिप्त विचार रखा। जिसमें उन्होंने लक्ष्य निर्धारण पर तो बात कही ही, साथ ही सफलता के मंत्र भी गिनाए। यहां वीडियो में सुनें उनका दिया गया मंत्र।
एक्सर्ट के अनुसार अनेक प्रयास के बाद भी हम सरकारी नहीं पा पाते है, लेकिन कभी हम यह जानने का प्रयास नहीं करते हैं कि आखिर में हम कहां चूक कर रहे हैं। सरकारी नौकरी कि चाह रखने पर भी बहुत से लोग ये कामयाबी नही पा पाते है। मुख्य बात यह भी है कि आप सरकारी नौकरी किस तरह कि पाना चाहते है और आपको वह नौकरी मिलती भी है या नही यह आपके परिश्रम पर भी निर्भर करता है। बार-बार नौकरी के लिए आवेदन करना ही जॉब के रास्ते नहीं खोलता है, बल्कि अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें फुलफिल करना और बनाए गए लक्ष्य पर फोकस करना यहां जरूरी होता है। जिनकी सरकारी नौकरी पाने कि यह चाह अधूरी रह जाती है। कुछ तरीको के द्वारा सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते है, जो अब आपके सामने है।
जब हम किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो उसकी तैयारी के समय हम खुद पर तरह-तरह के प्रेसर लादना शुरू कर देते हैं। उनमें से एक है मोबाइल व इंटरनेट का इस्तेमाल करें या नहीं। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए इंटरनेट का प्रयोग भी अति आवश्यक होता है जिसके माध्यम से हम सरकारी नौकरी की जानकारी तथा अन्य विषय सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसलिए इंटरनेट का प्रयोग करके अपनी समस्या को दूर कर सकते है। सरकारी नौकरी के लिए रिसर्च करना भी जरूरी होता है। जहां से हमें रोजाना नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है। जो कारगर साबित हो सकती हैं।
आवेदन करने के पहले विकल्प पर करें विचार
सरकारी नौकरी वैसे ही बहुत कम ओपन होती हैं, ऐसे में जब भी कोई पोस्ट खुलती है तो हम बिना कुछ सोचे-समझे आवेदन करने चले जाते है। जबकि किसी भी पोस्ट करने से पहले हमें विकल्प पर विचार करना बहुत आवश्यक है। एक्सपर्ट गुप्ता के अनुसार जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता है उसे स्वयं कि पहचान और खुद पर भरोसा होना आवश्यक है कि वह जिस पोस्ट के लिए फार्म भर रहा है वो उसके लिए पूर्ण रूप से उस पद के लायक है। आप सरकारी नौकरी का विभाग अपने मन का ही चुने जिसमे आपकी दिलचस्पी हो। ऐसा करने पर आपको सफलता मिल सकती है। जरूरी नहीं है कि हर जॉब के लिए आप बतौर परीक्षार्थी शामिल हों।
एक्सपर्ट अजय गुप्ता बताते है कि लक्ष्य अगर इंजीनियर बनने का लिया है तो इसके लिए जी जान लगा दीजिए। यदि सफलता एक बार में नही मिलती है तो परेशान न हो , उसके बाद और अच्छी तैयारी करें। पहली बार असफलता के कारणों पर ध्यान दे कि असफलता के कारण क्या थे उन कारणों पर और अधिक फोकस करें। पहली असफलता का कारण लेकर अफ़सोस न लेकर बैठे यह सोचे कि अगली बार और अधिक मेहनत कि आवश्यकता है। अगर आपको लगता है कि आप स्वयं से तैयारी नही कर पा रहे है तो कोचिंग लेने में कोई बुराई नही है। कोचिग्स पर भी ट्रिक्स के साथ-साथ थ्योरी पर भी फोकस करें।
सफलता का सबसे बड़ा और पहला मंत्र खुद के प्रति भरोसा होता है। किसी भी चीज में सफलता प्राप्ति के लिए पहले स्वयं पर विश्वास होना अति आवश्यक है। इसलिए अपने विवेकानुसार अपना कौशल, बुद्धि और ताकत का परीक्षण जहां आवश्यकता हो वहां दें। स्वयं पर विश्वास और लक्ष्य बनाकर की गई पढ़ाई आपको मनपसंद सरकारी नौकरी दिलाने से नहीं रोक सकती है।