सागर

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस

सागरMay 26, 2018 / 01:16 pm

Samved Jain

सागर.JIO का जादू इस समय पूरे देश में चल रहा है। कंपनी JIO अपने प्रीव्यू ऑफर में 90 दिनों तक आपको सारी सर्विस जैसे इन्टरनेट ,वौइस् कॉल और SMS बिलकुल फ्री देरी है। पर इसमें सबसे बड़ी परेशानी ये है की आपका फोन 4जी होना चाहिये।
 

 

 

 

जैनित ने इस फॉर्मूले को आजमाकर सबसे पहले इस प्रोसेस को पूरा किया

सागर के मोबाइल एक्सपर्ट जैनित खान ने इस फॉर्मूले को आजमाकर सबसे पहले इस प्रोसेस को पूरा किया है। इसके बाद वह अब सभी लोगों के साथ इसे शेयर कर रहे है, जिससे ४जी के जमाने में बेकार हो चले ३जी स्मार्ट फोन्स का उपयोग हो सके। जैनित बताते है कि आमतौर पर 4जी नेटवर्क की चाह रखने वाले अपने महंगे ३जी हेंडसेट को वॉय-वॉय कहने से भी नहीं हिचकते है। जबकि इन फोन्स को भी उपयोग में लाया जा सकता है। इससे रुपए के साथ-साथ अपना फेवरेट मोबाइल भी डिब्बा बंद करने से आप बचा सकते है। जैनित द्वारा बताए गए सिम्पल स्टेप्स करने के बाद आसानी से ३जी सेट में ४जी का मजा लिया जा सकता है। चलिए अब जानते हैं वह कौन से है स्टेप्स….
 

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस
 

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस

यदि आपके पास 3G मोबाइल है और आप रिलायंस Jio 4G सिम चलाना चाहते हो तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप रिलायंस Jio सिम को अपने 3G मोबाइल मे भी चला सकते हो। जानें कैसे 3G फोन में करें जिओ 4G यूज…
 

Requirements –


– आपका मोबाइल का Android version 4.4 Kitkat या इसे ऊपर होना चाहिए।
– आपके मोबाइल का Processor MediaTek Chipset होना चाहिए।
– और आपके पास Activate Reliance Jio सिम होनी चाहिए।
रिलायंस Jio 4g Sim को 3g Phone में कैसे चलाने के लिए सबसे पहले Shortcut Master (Lite) या engineering mode को अपने 3जी फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

 

 

 
1. अब इस ऐप को ओपन करे और इसके मेनू बटन पर क्लिक करे और “App Explorer ” पर क्लिक करे वंहा ‘सर्विस मेनू’ या ‘इंजीनियरिंग मोड’ को सर्च करें।

 

2. एक बार जब आपको इंजीनियरिंग मोड या सर्विस मेनू का आप्शन में आपको LTE mode पर क्लिक करे और फिर इसे सेव कर दें।

3. अब अपने फ़ोन को बंद करें, अपना एक्टीवेटेड जियो सिम डाले और देखें कि सिग्नल आ रहे हैं या नहीं।

 

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस
 

4. अगर ये ट्रिक काम न करे तो आप *#2263# डायल करें और फिर मेनू सेलेक्ट करके क्लिल बैक करें और फिर मेनू सेलेक्ट करें।
 


5. इसके बाद 0000 एंटर करें और कुछ सेकेंड बाद एक पॉप अप आएगा।

 

6. इस पॉप अप में UE सेटिंग्स चुनें. फिर सेटिंग्स-Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।
 

 

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस
 

7. इसके बाद अपने फोन को बंद करें और फिर एक्टीवेटेड जियो 4जी सिम डाले और इसे शुरू करने के बाद कुछ देर इंतजार करें।

 

8. कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर LTE नेटवर्क दिखने लगेगा।
 

9. अगर आपके पास भी ऐसी कोई ट्रिक है तो हमे बताये और अगर ये ट्रिक आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.