राजस्व मंत्री राजपूत ने बताया कि सागर जिले के 127 ग्रामों के प्रभावित 15979 किसानों को 22 करोड़ 21 लाख 98 हजार 850 रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं। जिले में जनवरी माह में हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि में कुल 142 ग्रामों में फसल प्रभावित हुई थी। इसमें तहसील सागर नगर के 11, बंडा के 13, बीना के 9, शाहगढ़ के 78 व सागर ग्रामीण के 31 ग्राम, कुल 30557 किसान प्रभावित हुए थे। इनके लिए 36 करोड़ 73 लाख 98 हजार 213 रुपए की राशि हस्तांतरित की जानी है, जिनमें गुरूवार को 127 ग्रामों के 15979 किसानों को राशि भेजी जा चुकी है।