व्यापारी बोले
- शहर के व्यापारी वर्ग ने हमेशा ही जागरुकता का परिचय दिया है। सराफा एसोसिएशन स्वच्छता अभियान के हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। हम अपने प्रतिष्ठानों से इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। - विक्रम सोनी, अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन
- हमने संकल्प लिया है कि अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबिन, कपड़े के थैले का उपयोग करेंगे। साफ-सफाई को लेकर हम लोग पहले से ही जागरुक हैं। अब और आगे बढ़कर काम करेंगे। - संजय जैन लाड साहब, उपाध्यक्ष कपड़ा व्यापारी संघ
- स्वच्छता अभियान के जो मानक हैं, उसी हिसाब से प्रतिष्ठानों में तैयारी करने का निर्णय लिया है। सभी व्यापारियों की दुकानों के बाहर नियमित रूप से डस्टबिन रखे जाते हैं। ग्राहकों को भी स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया है। - बिब्बू केशरवानी, अध्यक्ष जिला व्यापारी संघ भीतर बाजार
- नगर निगम मार्केट शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है। हमने हर ग्राहक को अपने-अपने कॉलोनियों व मोहल्लों में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है। इसमें सभी व्यापारी सहयोग करेंगे। - बबलू जैन, अध्यक्ष नगर निगम मार्केट
व्यापारियों से शहर का हर व्यक्ति जुड़ा है: निगमायुक्त
निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में व्यापारी वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यापारी शहर के हर व्यक्ति से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा रहता है। स्वच्छता ही नहीं बल्कि पॉलीथिनमुक्त शहर भी व्यापारियों के सहयोग से भी होगा। यदि व्यापारियों ने तय मानक से कम माइक्रोन की पॉलीथिन रखना बंद कर दिया तो समाज में सुधार आएगा। ग्राहक या तो घर से थैला लेकर आएंगे या फिर दुकानदार उन्हें कपड़ा का थैला देकर पॉलीथिनमुक्त शहर के निर्माण में सहयोग कर सकता है।