scriptजीवनसाथी को पाने युवतियों ने अंग्रेजी में दिया मंच से अपना परिचय | Kushwaha Samaj's Youth-Maiden Introduction Conference | Patrika News

जीवनसाथी को पाने युवतियों ने अंग्रेजी में दिया मंच से अपना परिचय

locationसागरPublished: Mar 17, 2019 08:21:43 pm

कुशवाहा समाज के परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

जीवनसाथी को पाने युवतियों ने अंग्रेजी में दिया मंच से अपना परिचय

जीवनसाथी को पाने युवतियों ने अंग्रेजी में दिया मंच से अपना परिचय

सागर. कुशवाहा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को राष्ट्रीय महामंत्री एड. नीलम सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में रवीन्द्र भवन में आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विवाह युवतियां और उनके परीजन उपस्थित हुए। युवाओं में लगभग 150 और युवतियों में 200 प्रत्याशियों ने अपना परिचय मंच पर दिया। परिचय देते समय बहुत उत्सुकता नजर आई। साथ ही उपस्थित जनसमूह ने सैकड़ों बार तालियां बजाकर युवक-युवतियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में मातृशक्ति भी पगड़ी में नजर आई।
सागर जिला एवं आसपास के लगभग 10 जिलों से स्वाजाती बंधु एवं युक-युवती उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मौजूद रहे। इस मौके पर मंच पर कुशवाहा समाज संरक्षक परमानंद पटेल बंडा, ट्रस्ट अध्यक्ष चौधरी पूरन लाल कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री डॉ. एनपी पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष एड. भैया लाल कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष नेतराम कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री नर्मदा प्रसाद कुशवाहा रायसेन,प्रदेश संगठन मंत्री मुकुंदी राम दमोह, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा राधा कुशवाहा इंदौर, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश कुशवाहा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम पटेल, पुष्पा पटेल पार्षद, एड लक्ष्मी पटेल, संगीता कुशवाहा, रेखा पटेल, रूपरानी पटेल, केंट पार्षद वीरेन्द्र पटेल, एड. केसी पटेल, बीहारी पटेल, महेन्द्र पटेल देवरी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एड अर्जुन पटेल ने किया। सभी आयोजकों की ओर से रघुवीर सिंह कुशवाहा ने समाज एवं युवक युवतियों का आभार माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो