9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में पदस्थ लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास की है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Aug 03, 2024

ट्रेप की कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम, सामने कुर्सी पर बैठा आरोपी

ट्रेप की कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम, सामने कुर्सी पर बैठा आरोपी

आरओ प्लांट पर कार्रवाई करने के एवज में मांग थे एक लाख रुपए

सागर. लोकायुक्त पुलिस ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में पदस्थ लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास की है। लेबर इंस्पेक्टर ने आरओ प्लांट पर मिली खामियों पर कार्रवाई न करने के एवज में संचालक से एक लाख रुपए की मांग की थी। ट्रेप की कार्रवाई में डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा व लोकायुक्त कार्यालय का अन्य स्टाफ शामिल था।
ट्रेप दल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि मकरोनिया निवासी देवांशु चौबे ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा से लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका आरओ वाटर का काम है, जिसका प्लांट सेमराबाग में लगा है। कुछ दिन पहले लेबर इंस्पेक्ट लालमणि सिंह चंदेल ने प्लांट का निरीक्षण किया और श्रम अधिनियम के तहत कुछ कमियां बताईं। इसके बाद जब मैंने उनसे संपर्क किया तो लेबर इंस्पेक्टर चंदेल कार्रवाई न करने के एवज में एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने वॉयस रिकार्डिंग कराई तो वह 60 हजार रुपए लेने के लिए तैयार हो गया।
व्हाट्सएप कॉल पर की डील
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आरोपी लेबर इंस्पेक्टर लालमणि सिंह चंदेल ने 21 जुलाई को शिकायतकर्ता देवांशु को व्हाट्सएप कॉल किया, जिससे शिकायतकर्ता उसकी रिकार्डिंग न कर सके। उसने देवांशु को बोला कि 60 में से 30 हजार रुपए अभी दे दो बाकी के 30 हजार रुपए बाद में दे देना। शिकायतकर्ता ने यह बात लोकायुक्त पुलिस को बताई, जिसके बाद अन्य तकनीकी कार्रवाइयां करते हुए शुक्रवार को ट्रेप की तैयारी की।
आधे घंटे इंतजार करती रही टीम
शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे देवांशु को 30 हजार रुपए सहायक श्रम आयुक्त के कार्यालय भेजा जहां पर आरोपी लालमणि सिंह चंदेल पहले से बैठा था। टीम कार्यालय के बाहर छिपकर खड़ी हो गई और करीब आधे घंटे तक इंतजार किया। रिश्वत की राशि आरोपी को देने के बाद शिकायतकर्ता ने इशारा किया तो टीम अंदर पहुंची और आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे लेकर लोकायुक्त कार्यालय पहुंची और मामला पंजीबद्ध किया।