सागरPublished: Nov 20, 2022 09:27:54 pm
sachendra tiwari
सुरक्षा उपकरण न होने से आई चोटें, कार्रवाई से बचने निजी अस्पताल में कराया इलाज
बीना. खुरई रोड पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में मजदूरों को ठेकेदार ने सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए है, यही कारण है कि काम करते समय एक मजदूर के नीचे गिरने से उसे चोटें आई हैं, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे संतोष पिता शिवराज राय (24) खुरई गेट के पास ओवरब्रिज की पुताई का कार्य कर रहा था और खड़े होने के लिए जो स्टैंड बनाया गया था, उसके टूटने से वह नीचे गिर गया। घटना में सिर, हाथ, पैर में चोटें आई हंै। मजदूर के गिरते ही लोगों ने उसे तुरंत उठाया और सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए, लेकिन मजदूर के साथ घटना होने की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंचे, इसलिए उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ब्रिज से गिरने के इस मामले में अस्पताल से इसकी जानकारी पुलिस के लिए दी जाती, जिसमें यह बात सामने आती कि मजदूर के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी।
नहीं दिए गए सुरक्षा उपकरण
ओवरब्रिज निर्माण में निर्माण एसेंसी द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। ओवरब्रिज निर्माण का काम अंतिम चरण में है, लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं, जिससे वह मजबूरी में जान जोखिम में डालकर काम करते हैं।
नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए
मजदूरों को काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण दिए जाने चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया है, तो यह गलत है। इस संबंध में ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।
एमएस कुरैशी, एसडीओ, एनएच, सागर