दशहत में लोग, चोरी सूना मकान छोडऩे में डर रहे लोग
सागर
Updated: June 22, 2022 07:07:07 pm
बीना. शहर में पिछले कुछ दिनों से चोर व लुटेरों को हौसले बुलंद है, जो सूने घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। चोरों ने चंद्रखेशर वार्ड में सूने घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, तो वहीं पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इन घटनाओं के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं कि जब मुख्य मार्ग पर चोरी का पुलिस को पता नहीं चला, तो अन्य जगहों पर लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। जानकारी के अनुसार हेमंत पिता विजयसिंह यादव निवासी चंद्रशेखर वार्ड 21 जून को परिवार के साथ ग्राम जमुनियां जैसीनगर गए थे, जिन्हें बुधवार को पड़ोसियों ने फोन पर जानकारी दी कि मेन गेट का ताला खुला है और जानकारी लगते ही जब वह घर पहुंचे, तो मेन गेट सहित अंदर के ताले नहीं थे। साथ ही घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी अलमारी, सूटकेश, लॉकर का लॉक भी टूटा था। इसके बाद जब सामान देखा तो सोने का हार, चार कंगन, अंगूठी, चैन, मंगलसूत्र, चार जोड़ी कान के झुमके, दो लॉकेट, दो चूड़ा, पायल, बेंदी, करधनी, पांच पायल, ८ जोड़ी बिछिया चोरी जा चुकी थी, जिनकी कीमत लाखों में है। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में की है।
चौराहे पर दुकान का ताला तोड़कर चोरी
सर्वोदय चौराहा पर स्थित अंकुर पिता अनिल कुमार जैन (41) निवासी प्रताप वार्ड की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें दुकान से 24 हजार 500 सौ रुपए चोरी गए हैं। इसकी शिकायत करने जब फरियादी पुलिस थाने गया, तो पुलिस ने कैमरे में फुटेज देखने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम भेजा, लेकिन रात में बिजली गुल व जनरेटर बंद होने से कंट्रोल रूम में लगी मशीनें बंद हो गईं थी और शहर में सीसीटीवी कैमरे भी बंद रहे। इससे दुकानदार को निराश ही वापस लौटना पड़ा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें