सड़क पर जमा थोड़े से पानी से घबराते हुए चले नेता व अफसर
पंतनगर में किया निरीक्षण, महापौर बोले बिल्डर्स क्लोज कैम्पस कॉलोनी की दीवार उठाकर बस्ती का पानी न रोकें, स्टाप डेम का काम कर रहीं दीवारें

सागर. शहर की सड़कों पर पैदल चलना कितना मुश्किल है, यह बात नगर निगम के नेताओं और अफसरों को उस वक्त समझ आई जब वे शनिवार की सुबह पंतनगर काकागंज वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे। महापौर अभय दरे, निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, पार्षद शारदा कोरी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, उपयंत्री संजय तिवारी समेत अन्य की उपस्थिति में निरीक्षण किया। इस दौरान जब वे वार्ड की सड़क से गुजर रहे थे तो वहां पानी जमा होने के कारण एक-एक कर सभी जिम्मेदार मार्ग से गुजरे। एक अन्य जगह पर उपायुक्त डॉ. खरे गिरते-गिरते बचे। निरीक्षण के दौरान महापौर दरे ने कहा कि काकागंज क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का ज्यादा निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ कॉलोनाइजर्स ने क्लोज कैम्पस की दीवार उठाकर प्राकृतिक रूप से बहने वाले पानी की निकासी रोक दी है जिससे ऐसा लग रहा है कि बिल्डर्स द्वारा उठाई गई बाउंड्रीवाल स्टाप डेम का कार्य कर रही है। शहर में यह गलत परंपरा चल पड़ी है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, तो वहीं कॉलोनाइजर्स से ऐसा काम न करने की अपील की।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज