मुख्यमंत्री ने कुण्डलपुर की पहाड़ी को हरा-भरा बनाने की भी बात कही, मंदिर ट्रस्ट इसके लिए आगे आए और सरकार पूरा सहयोग करेगी। वे खुद हर दिन एक पौधा लगाते हैं यह पर्यावरण को बचाने की कोशिश है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि हर परिवार बेटा बेटी को बराबर समझें, प्रदेश में बदलाव आया है और 912 का आंकड़ा बढ़कर 956 हो गया है। इसे बराबरी पर लाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने हथकरघा को बढ़ावा दिया है। वह इसे स्वरोजगार से जोड़ेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बहुत काम किए जाएंगे। उन्होंने आचार्यश्री से कहा कि हम आपके बताए मार्ग पर चलेंगे और इन सभी कामों को पूरा करेंगे। शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी आचार्यश्री की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। साथ में मंत्री गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी थे।