scriptलॉकडाउन में सख्ती का असर दिखा सोशल डिस्टेंंसिंग को अपना रहे लोग | Lockdown social distancing | Patrika News

लॉकडाउन में सख्ती का असर दिखा सोशल डिस्टेंंसिंग को अपना रहे लोग

locationसागरPublished: Mar 28, 2020 04:09:46 pm

Submitted by:

manish Dubesy

लॉकडाउन में सख्ती का असर दिखा सोशल डिस्टेंंसिंग को अपना रहे लोग

लॉकडाउन में सख्ती का असर दिखा सोशल डिस्टेंंसिंग को अपना रहे लोग

लॉकडाउन में सख्ती का असर दिखा सोशल डिस्टेंंसिंग को अपना रहे लोग

रहली. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे नागरिक के बीच दूरी कायम रखना जिसके लिए रहली प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहा रहे है। दिन भर जहां बंद के दौरान लोग घरो में रहते है तो वही सुबह आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए बाजार में आते है और नियम भूल जाते है। नगरपालिका ने सब्जी की बिक्री बस स्टैंड पर कराना सुनिश्चित किया जहां चूने की लाईन के अनुसार खरीदारों को खड़े करने की व्यवस्था की। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को अनुमति के लिए कार्यालय आना आवश्यक नही है वे अपने आवेदन रहली एसडीएम के मेल पर कर सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस,राजस्व, नपा, स्वाथ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को नगर के जागरूक नागरिक भरत जैन, सुरेश राठौर, हाकम सिंह, त्रिलोक सिंह, विनोद जैन, विकास जैन ने स्पल्पाहार की व्यवस्था की।
देवरी कला. प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर सुबह 7 बजे से ही दूध फल सब्जी किराना आदि की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया गया। एसडीएम आरके पटेल व अन्य अफसर कृषि उपज मंडी पहुंचे किसानों को भीड़ नियंत्रण करने के उद्देश्य से समझाइश दी। आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने की बात कही। बेतरतीब तरीके से लोगों को देखकर भड़के और डंडा लेकर भीड़ को नियंत्रित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो