scriptअभी-अभी: होटल में बैठकर 500-500 के नोट गिन रहा था ASI, लोकायुक्त ने मारा छापा | Lokayukta Caught Red Handed ASI Piyush Sahu Taking Bribe of Rs 30 thousand | Patrika News
सागर

अभी-अभी: होटल में बैठकर 500-500 के नोट गिन रहा था ASI, लोकायुक्त ने मारा छापा

Lokayukta Raid: बीना चौकी प्रभारी ASI पियूष साहू को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा..।

सागरAug 06, 2024 / 05:48 pm

Shailendra Sharma

Lokayukta Caught Red Handed ASI Piyush Sahu
Lokayukta Raid: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं प्रदेश में लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वत का खेल खत्म होते नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां बीना के चौकी प्रभारी ASI पियूष साहू को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

जब्त बस को छोड़ने मांगी थी रिश्वत

बीना चौकी प्रभारी ASI पियूष साहू ने बीना के ही राम वार्ड बड़ी बजरिया में रहने वाले ईशान साहू से उसकी दुर्घटनाग्रस्त बस को छोड़ने के एवज में 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। एएसआई के द्वारा रिश्वत मांगने के बाद ईशान ने लोकायुक्त से मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर एएसआई पियूष साहू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जिसमें मंगलवार को रिश्वतखोर एएसआई फंस गया और उसे 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

एमपी में इंडियन आर्मी के लिए बने ऐसे जूते जो हर कदम पर बनाएंगे बिजली


होटल में बैठकर गिन रहा था नोट

रिश्वतखोर एएसआई पियूष साहू ने फरियादी ईशान साहू को रिश्वत के पैसे लेकर शहर की नटराज होटल में बुलाया था। जहां पहले से ही लोकायुक्त की टीम सादी वर्दी में मौजूद थी। फरियादी रिश्वत के 30 हजार रूपए लेकर रिश्वखोर एएसआई के पास पहुंचा और जैसे ही एएसआई पियूष साहू ने नोट लेकर गिनने शुरू किए तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा।

Hindi News/ Sagar / अभी-अभी: होटल में बैठकर 500-500 के नोट गिन रहा था ASI, लोकायुक्त ने मारा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो