ब्रिज गर्डर लांचिग के लिए छह घंटे का रहेगा मेगा ब्लॉक
सागर
Published: August 01, 2022 08:26:31 pm
बीना. महादेवखेड़ी-मालखेड़ी स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के तहत बीना-आगासौद के बीच बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग के लिए मंगलवार को 6 घंटे (07.50 बजे से 13.50 बजे तक) का मेगा ब्लॉक लिया गया है। मेगा ब्लॉक की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन को निरस्त तो कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें आज महामना एक्सप्रेस निरस्त, तो वहीं शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
निरस्त की गई ट्रेन
ट्रेन नंबर 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल व ट्रेन नंबर 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस आज दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन
मंगलवार को मेगा ब्लॉक की अवधि में बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासौद-मालखेड़ी-बीना होकर गंतव्य के लिए जाएगी। वहीं अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर गंतव्य को जाने वाली ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासौद-महादेवखेड़ी-गुना होकर गंतव्य के लिए जाएगी। इसके अलावा जंक्शन से होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होकर गंतव्य के लिए चलाई जाएगी।
विनियमित (रेगुलेट) कर चलाई जाने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस, 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस यातायात की सुगमता के अनुसार रेगुलेट अथवा वाया बीना-महादेवखेड़ी-आगासौद के होकर चलाई जाएगी। तो वहीं 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस झांसी मंडल में विनियमित (रेगुलेट) कर चलाई जाएगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें