scriptमहात्मा गांधी सेवा केंद्र का ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ, इन 116 सेवाओं का मिलेगा लाभ | Mahatma Gandhi Seva Kendra: Yojana ke labh and Center list | Patrika News

महात्मा गांधी सेवा केंद्र का ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ, इन 116 सेवाओं का मिलेगा लाभ

locationसागरPublished: Nov 16, 2019 05:30:06 pm

Submitted by:

Samved Jain

अब पंचायत के महात्मा गांधी सेवा केन्द्र पर जाकर यह सब सुविधाएं मिल सकेंगी,महात्मा गांधी सेवा केन्द्र योजना का शुभारंभ 19 नवम्बर से,मध्यप्रदेश के दमोह जिले की 112 पंचायतों में होगा शुभारंभ, प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ग्राम इमलाई में करेंगे शुभारंभ

महात्मा गांधी सेवा केंद्र का ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ, इन 116 सेवाओं का मिलेगा लाभ

महात्मा गांधी सेवा केंद्र का ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ, इन 116 सेवाओं का मिलेगा लाभ

दमोह. राज्य शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी सेवा केन्द्र योजना प्रारंभ करने जा रही है। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर 19 से पंचायत स्तर पर प्रारंभ होगी। जिले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री व दमोह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी दमोह जनपद के ग्राम इमलाई में सायं 4 बजे इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

महात्मा गांधी सेवा केंद्र पर मिलने वाले लाभ-


कलेक्टर तरूण राठी ने महात्मा गांधी सेवा केंद्र योजना के संबंध में बताया अब ग्रामवासियों को तहसील स्तर तक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन देने नहीं जाना पड़ेगा, अब पंचायत के महात्मा गांधी सेवा केन्द्र पर जाकर यह सब सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया महात्मा गांधी सेवा केन्द्रों में जीटूसी सेवाओं के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा, नक्शा इत्यादि सेवायें दी जायेंगी।
महात्मा गांधी सेवा केंद्र का ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ, इन 116 सेवाओं का मिलेगा लाभ

ग्राम पंचायत स्तर पर नि:शुल्क मिलेगी जीटूबी सेवाएं-


जीटूबी सेवाओं में ग्राम पंचायतों में शासन से वाणिज्य हेतु दी जाने वाली सेवाएं यथा कोर बैंकिंग, डाक सेवाएं, केवल मनोरंजन सेवाएं, रेल, बस, हवाई जहाज यात्रा टिकिट बुकिंग, परीक्षा परिणाम, हितग्राहियों को भुगतान इत्यादि सेवायें शासन/पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क में दी जायेगी। जीटूजी सेवाओं के तहत ग्राम पंचायत द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध कराई जायेगी। पंचायती राज द्वारा विकसित सॉफ्टेवयरों की जानकारी प्रविष्टि करना, मनरेगा के मिस. आडिट सॉफ्टवेयर में जानकारी प्रविष्ट करना तथा समय-समय पर शासन द्वारा वांछित जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है लोक सेवा केन्द्रों द्वारा विभिन्न विभागों की अभी 116 सेवायें प्रदान की जा रहीं है।

दमोह जिले में महात्मा गांधी सेवा केंद्र कहां-कहां-
दमोह जिले की 7 तहसीलों की 112 पंचायतों में यह सुविधा 19 नवम्बर से एक साथ प्रारंभ होगी। तहसील बटियागढ़ में 18, दमोह में 28, हटा में 09, जबेरा में 20, पटेरा में 04, पथरिया में 16 और तहसील तेन्दूखेड़ा में 17 महात्मा गांधी सेवा केन्द्र खोले जायेंगे।

महात्मा गांधी सेवा केंद्र दमोह जिला लिस्ट-
दमोह जिले में जहां-जहां महात्मा गांधी सेवा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें दमोह तहसील अंतर्गत चौपरा खुर्द, हिरदेपुर, बांसा तारखेड़ा, बांदकपुर, अभाना, इमलाई, बिलाई, पटना बुजुर्ग, खजरी, आनू, मारूताल, हरदुआ मुड, बालाकोट, भीलमपुर, सुहेला, मनका, गुंजी, पिपरिया साहनी, बिसनाखेड़ी, अधरौटा, सेमरा मडिय़ा, पिपरिया हथनी, छापरी ठाकुर, जमुनिया हजारी, देवरी जमादार, सलैया हटरी, कनियाघाट पटी और ग्राम पंचायत भूरी, तहसील बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बटियागढ़, फुटेरा कला, खड़ेरी, फतेहपुर, मगरौन, केरबना, शहजादपुरा, भिलौनी, घूघस, आंजनी, पौड़ी फतेहपुर, खमरिया, सिंगपुर, हरदुआ जामसा, सैडारा, गूगराकला, मंगोला और अगारा में महात्मागांधी सेवा केन्द्र खोले जायेंगे।


इसी प्रकार तहसील हटा अंतर्गत मडिय़ादो, रनेह, बर्धा, गैसाबाद, भैसा, हिनौती कला, खमरगौर, रसीलपुर और बोरीखुर्द, तहसील जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जबेरा, नोहटा, सिंगपुर, बनवार, हिनौती ठेंगापटी, हरदुआ सड़क, भाट खमरिया, चौपरा, झरौली, बम्होरी मानगढ़, कलेहरा खेड़ा, सगौड़ी खुर्द, कुलुवा, सगरा, सिंगपुर, चिलौद, गुबरा कला, रौड़, लरगुवां और सिमरी जालम, तहसील पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी, लुहारी, पटना कुम्हारी, और सतरिया में, तहसील पथरिया अंतर्गत बांसा कला, नरसिंहगढ़, नंदरई, बोतराई, जेरठ, किन्द्रहो, सतपारा, लखरौनी, सीतानगर, केवलारी, किशुनगंज, इमलीजोग, सरखड़ी, पिपरिया छक्का, मेहलवारा और हिनौता नरसिंगढ़ में, तहसील तेन्दूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगौर कला, तेजगढ़, पतलौनी, समदई, बम्होरी पघी, समनापुर, तारादेही, हर्रई, वैरागढ़, नरगुवां माल, चंदना, खमरिया कला, झलौन, पिडरई पांजी, पौड़ी, सर्रा और मदनखेड़ा में महात्मा गांधी सेवा केन्द्र प्रारंभ होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो