सागरPublished: Feb 09, 2023 08:39:26 pm
sachendra tiwari
अभी महाविद्यालय है बी ग्रेड
बीना. शासकीय कन्या महाविद्यालय कुछ दिनों बाद नैक की टीम का निरीक्षण हो सकता है और इसकी तैयारी में प्रबंधन जुटा हुआ है। भवन, सुविधाएं, शैक्षणिक गतिविधि आदि का टीम द्वारा देखी जाएंगी और फिर ग्रेड मिलेगी और प्रबंधन बी प्लस ग्रेड की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में महाविद्यालय को बी गे्रड मिला हुआ है।
नैक टीम के निरीक्षण के महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सेल्स स्टेटमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) भेज दी गई है और इसके स्वीकृत होने के बाद निरीक्षण के लिए तारीख मांगी जाएगी। टीम द्वारा भवन में बैठक व्यवस्था, पढ़ाने की तकनीक, रिसर्च, पर्यावरण संरक्षण के लिए होने वाली गतिविधियां, आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास, बजट का क्रियांवयन सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा। टीम आने के पूर्व प्रबंधन द्वारा व्यस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। प्रबंधन द्वारा परिसर में चार पार्क विकसित किए गए हैं और इनमें अलग-अलग पौधों को रोपा गया है, जिसमें एक किचन गार्डन भी शामिल है। एक नए भवन का लोकार्पण भी हो चुका है, जहां सभी विभागों को व्यवस्थित किया गया है। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित हो रही हैं।
इ-लाइब्रेरी की तैयार
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इ-लाइब्रेरी भी तैयार की गई है, जिसमें पांच कंप्यूटर रखकर सभी पुस्तकों की जानकारी उसमें दर्ज कराई जा रही है, जिससे छात्राओं को पुस्तक तलाशने में परेशानी नहीं होगी। कंप्यूटर में इंटरनेट सुविधा भी दी गई है, जिससे छात्राएं ऑनलाइन अध्यापन कार्य भी कर सकेंगी।
रुसा से बन रहा भवन अधूरा
रुसा द्वारा तैयार हो रहा एक भवन अधूरा है और प्रबंधन द्वारा जल्द कार्य पूरा कराने प्रयास किया जा रहा है। यदि यह भवन तैयार हो जाएगा, तो उससे अच्छी ग्रेड मिलने की संभावना रहेगी।
चल रही है तैयारी
एसएसआर रिपोर्ट भेज दी गई है और उसके स्वीकृत होने के बाद टीम निरीक्षण के लिए तारीख मांगेगी। प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
डॉ. चंदा रत्नाकर, प्राचार्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय, बीना