scriptमंडल ने की अक्टूबर माह में मालभाड़ा से की रिकॉर्ड कमाई | Mandal made record earnings in October | Patrika News

मंडल ने की अक्टूबर माह में मालभाड़ा से की रिकॉर्ड कमाई

locationसागरPublished: Nov 16, 2020 09:58:51 pm

Submitted by:

anuj hazari

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 117 प्रतिशत अधिक आय

Mandal made record earnings in October

Mandal made record earnings in October

बीना. भोपाल मंडल ने अक्टूबर माह में रिकॉर्ड कमाई की है, यह आय पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हुई आय की तुलना में 117.81प्रतिशत अधिक है। डीआरएम उदय वोरबणकर के मार्गदर्शन में सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के नेतृत्व में मंडल द्वारा व्यापारियों को माल बुक कराने के लिए विशेष योजनाएं चलाई गई हैं। जिसके बाद रेलवे ने रिकॉर्ड कमाई की है। रेलवे लगातार व्यापारियों को माल का परिवहन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किया जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप मंडल ने अक्टूबर-2020 में मालभाड़ा मद में 5.62 करोड़ की आय की है, जो कि अक्टूबर-2019 में 43.0 करोड़ रुपए थी। यह पिछले वर्ष की तुलना में 117.81 प्रतिशत अधिक है। यात्री ट्रेनें नहीं चलने से रेलवे नुकसान की भरपाई मालगाड़ियों से कर रही है। इसके अलावा यात्री ट्रेनें बंद होने के कारण मालगाड़ियों चलाने में भी परेशानी नहीं हो रही है जो कि नॉनस्टॉप चल रहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो