scriptमंडी के कर्मचारी दर्ज करेंगे अनुबंध और तौल पर्ची पर जिंस की अलग-अलग किस्म, व्यापारी नया आदेश मानने नहीं तैयार | Mandi employees will enter different types of commodities on contracts | Patrika News

मंडी के कर्मचारी दर्ज करेंगे अनुबंध और तौल पर्ची पर जिंस की अलग-अलग किस्म, व्यापारी नया आदेश मानने नहीं तैयार

locationसागरPublished: Jun 24, 2021 07:45:07 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

दोपहर से शुरू हो पाई नीलामी

Mandi employees will enter different types of commodities on contracts and weighing slips, traders are not ready to accept the new order

Mandi employees will enter different types of commodities on contracts and weighing slips, traders are not ready to accept the new order

बीना. कृषि उपज मंडी में आने वाली जिंस की किस्मों का अलग-अलग रिकॉर्ड रखने के आदेश के विरोध में व्यापारियों ने गुरुवार से मंडी में नीलामी बंद कर दी थी। सुबह से मंडी में नीलामी नहीं हुई, लेकिन दोपहर से अधिकारियों ने नीलामी शुरू करा दी थी। सुबह से ही किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अनाज लेकर पहुंचने लगे थे, लेकिन नीलामी बंद होने के कारण पहले तो उन्हें गेट के बाहर ही रुकना पड़ा, इसके बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। व्यापारी नया आदेश मानने तैयार नहीं है और वह पुरानी पद्धति से ही नीलामी करने पर अड़े हुए हैं, जिसपर दोपहर में अधिकारियों ने निर्णय लिया कि व्यापारी भले ही जिंस की अलग-अलग किस्म दर्ज न करें, लेकिन मंडी कर्मचारी अनुबंध, तौल पर्ची पर इसका उल्लेख करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद नीलामी शुरू हुई। गुरुवार को करीब एक हजार क्ंिवटल आवक मंडी में हुई।
अब सोमवार से शुक्रवार तक होगी नीलामी
कृषि उपज मंडी में अभी तक बुधवार को सिर्फ फुटकर अनाज की नीलामी होती थी, लेकिन अब गुरुवार को नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें सोमवार से शुक्रवार तक लगातार नीलामी होगी, जिसमें फुटकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल रहेेंगे। शनिवार को मंडी बंद रहेगी। गौरतलब है कि लंबे समय से व्यापारी भी यह मांग कर रहे थे, क्योंकि शनिवार को बैंक बंद होने से परेशानी होती थी।
पुरानी पद्धति से ही करेंगे खरीदी
व्यापारी संघ उपाध्यक्ष श्याम दुबे ने बताया कि व्यापारी पुरानी पद्धति से ही खरीदी करेंगे, वर्तमान में व्यापारियों के लिए नया आदेश शिथिल किया गया है, जिससे नीलामी शुरू कर दी गई है। मंडी बोर्ड द्वारा जारी किया गया आदेश निरस्त किया जाना चाहिए।
नीलामी हो गई है शुरू
मंडी में गुरुवार की दोपहर से नीलामी शुरू हो गई है और व्यापारी नया आदेश नहीं मान रहे है, जिससे मंडी कर्मचारी अलग-अलग किस्म दर्ज करेंगे। साथ ही अब मंडी में सोमवार से शुक्रवार तक नीलामी होगी।
विनायकदेव भार्गव, सचिव कृषि उपज मंडी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो