scriptशहर के कई बैंक नहीं कर रहे आरबीआइ के आदेश का पालन | Many city banks are not following RBI orders | Patrika News

शहर के कई बैंक नहीं कर रहे आरबीआइ के आदेश का पालन

locationसागरPublished: Aug 06, 2020 09:21:16 pm

Submitted by:

anuj hazari

बैकों में रैंप नहीं होने के कारण परेशान हो रहे दिव्यांग

 Many city banks are not following RBI orders

Many city banks are not following RBI orders

बीना. आरबीआइ के आदेशों का पालन नहीं होने के कारण शहर में कई बैंक शाखा और एटीएम पर दिव्यांगों और बुर्जुगों के लिए परेशानी हो रही है। कुछ बैंक तो प्रथम मंजिल पर चल रही हैं, वहां तक सीढिय़ों से पहुंचना कठिन ही नहीं बल्कि खतरे से खाली नहीं है। जबकि आरबीआई के स्पष्ट आदेश हैं कि बैंक शाखा व एटीएम कक्ष रैम्प से जुड़े होने चाहिए। इसके बावजूद बैंक दिव्यांगों व बुजुर्गों के दर्द को अनदेखा कर रहे हैं। लोगों ने कई बार प्रशासन को दिव्यांगों की समस्या से कई बार मौखिक अवगत कराया था, लेकिन संबंधित बैंकों ने रैंप बनाने के संबंध में कार्रवाई नहीं की। ओपी बाथरी ने बताया कि सरकार दिव्यांगों के हित में अनेक योजनाएं चलाती है, जबकि बैंक से जुडऩे में दिव्यांगों को तकलीफ झेलनी पड़ती है। क्योंकि वह दिव्यांगों और बुजुर्गों को तकलीफ से बचाने के लिए काम नहीं करते हैं।
बीओआइ, इंडियन बैंक है प्रथम तल पर स्थित
सर्वोदय चौराहा पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया, स्टेशन रोड पर स्थित इंडियन बैंक, सहित कुछ अन्य बैंक भी प्रथम मंजिल पर स्थित हंै, जिसकी सीढिय़ां भी खड़ी हैं, बैंक शाखा तक दिव्यांग ही नहीं बुजुर्गों का पहुंचना कठिन है और उनके गिरकर चोटिल होने का डर बना रहता है। शहर के अन्य बैंक शाखा व एटीएम तक पहुंचना भी दिव्यांगों के लिए बड़ा कष्ट भरा है। बीओआइ में प्रतिदिन सुबह से शाम तक उपभोक्ताओं की लाइन लगी रहती है। बड़ी संख्या में उपभोक्ता होने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो