शनिवार को यात्रा बीना से मुंगावली पहुंची
सागर
Updated: February 19, 2022 09:00:02 pm
बीना. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा निकाली जा रही नशामुक्ति बाइक यात्रा ने तीन दिन में 30 से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। यात्रा दूसरे दिन बीना से सिरोंज सहित ग्राम घटवार, बामोरीशाला, पथरिया शायपुर, भोरासा, मल्हारगढ़, बुहलेरु, ढोढर साजन मउ, अचलगढ़ब सहित अन्य गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं शनिवार को यात्रा बीना से मुंगावली के लिए रवाना हुई। रास्ते में आने वाले गांवों में नशामुक्ति का संदेश दिया गया। युवा प्रभाग की क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर बीके जानकी दीदी ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों में अच्छा उत्साह मिल रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्ति के लिए मदद मिली है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके सरस्वती दीदी ने कहा कि नशा करने से हमारे ब्रेन, मन, मस्तिष्क की ताकत कमजोर और सोचने समझने की शक्तिभी कम हो जाती है। बीके मधु बहन ने कहा कि युवा देश की शान हैं। आप ऊर्जा और उत्साह के भंडार हो, इसलिए इस ऊर्जा को सकारात्मक कार्योंं में ही लगाएं। बीके रिया ने कहा कि पूरे परिवार की नजरें युवाओं पर ही टिकी होती हैं, यदि जीवन नशामुक्त बना लिया या नशामुक्त हैं तो परिवार और समाज को गर्व होता है। इस दौरान बीके गुलाब, बीके जीतू, राजू भाई, रवि, राकेश ने भी अपने विचार रखे।
यात्रा का उद्देश्य
यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करना, जीवन में अपना श्रेष्ठ लक्ष्य पाने के लिए उत्साहवद्र्धन करना, व्यसनमुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, जैविक-यौगिक खेती, देशप्रेम, भारतीय संस्कृति, सभ्यता का महत्व, जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व, आध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन का महत्व आदि बातों बताना है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें