शादी-विवाह व दैनिक उपयोग के आभूषणों की बिक्री सराफा बाजार में पुष्य नक्षत्र पर जमकर धन बरसा। बाजार में शाम को बड़ी संख्या महिलाएं महामुहूर्त में आभूषण की खरीदी करने पहुंची। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि महा मुहूर्त पर बाजार में 5 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। स्वर्ण कमल ज्वेलर्स के शयंक सराफ ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर आभूषणों की बिक्री अच्छी रही। ग्राहकों ने शादी-ब्याह के अलावा दैनिक उपयोग में आने वाले आभूषणों की खरीदी की। शहर में 450 से अधिक छोटी-बड़ी ज्वेलरी की दुकानें हैं।
दो पहिया गाड़ी और कार की बिक्री हुई पुष्य नक्षत्र पर ऑटोमोबाइल बाजार में 6 करोड़ का कारोबार हुआ। बाजार में सिर्फ एक दिन में विभिन्न कंपनियों के 500 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। शोरूम पर ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर भी दिए गए। वहीं चार पहिया गाड़ी शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल मलैया ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी फेस्टिवल सीजन में कार प्रेमियों का विशेष रूझान देखा जा रहा है। मलैया ने बताया कि आदिनाथ कार में कारों की खरीदी पर 85 हजार रुपए तक महाबचत का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा आकर्षक एक्सचेंज बोनस का भी फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि त्योहार पर फायदा लेकर लोग खरीदी कर रहे हैं।
बड़ी रेंज की एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की हुई बिक्री इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एलईडी, टीवी, फ्रिज एवं वाशिंग मशीन आदि की अच्छी बिक्री रही। इनके दामों में कमी और आकर्षक ऑफर के साथ आसान फाइनेंस सुविधा के कारण लोग आकर्षित हुए। सगुन इलेक्ट्रानिक्स के सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस बार छूट के चलते बड़ी रेंज की एलईडी और ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की अच्छी बिक्री रही। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एक करोड़ से ज्यादा कारोबार हुआ।
बर्तन और कपड़ा बाजार में उमड़ी भीड़ गुरु पुष्य नक्षत्र में किराना, बर्तन, कपड़ा, श्रृंगार, पूजन एवं सजावटी सामग्री आदि की दुकानों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग पुष्य नक्षत्र पर खरीदी करने बाजार पहुंचे। जरूरत के हिसाब से लोगों ने खरीदारी की। बाजार में मिट्टी के दीपक और रंगोली की दुकानें सज गई। दीपावली के लिए रंगोली, दीपक और घरों को सजाने के लिए सजावटी सामान की खरीददारी हुई।