scriptअपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें,शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं : भार्गव | Minister gopal bhargava rehli vidhansabha mp latest news | Patrika News
सागर

अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें,शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं : भार्गव

कड़ता में आदिवासी सम्मेलन, 13500 हितग्राहियों को 27.27 लाख का हित लाभ वितरित
 

सागरJul 22, 2018 / 02:54 pm

हामिद खान

अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें,शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं : भार्गव

अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें,शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं : भार्गव

रहली. विधानसभा क्षेत्र रहली के विभिन्न ग्रामों एवं वन्य क्षेत्रो में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों के मान, सम्मान, उनकी प्रतिष्ठा को बरकार रखने के लिए शनिवार को ग्राम कड़ता में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री गोपाल भार्गव द्वारा आयोजित किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि आदिवासी समाज के लिए यह पहला आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक समरसता के ऐसे आयोजन कम ही हो पाते हैं। आदिवासी समाज के लोगों द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जा रही थी। जिसे लोकार्पण कर पूरा किया जा रहा है।
शासन द्वारा समाज के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जाती हंै, लेकिन जानकारी के अभाव में उनसे वंचित रह जाते हैं। एक पंडाल के नीचे सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, शासन द्वारा आपको जो शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाएं दी जा रही हंै, उनका लाभ उठाएं।
हितग्राहियों को किया लाभ का वितरण
आदिवासी सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। जिनमें प्रधानमंत्री आवास, संबल, परिवार कल्याण, पेंशन, जन कल्याण, जाति प्रमाण पत्र, भू अधिकार पट्टे वितरण, गरीबी रेखा, लाडली लक्ष्मी, उज्जवला, सौभाग्य, सरल बिजली बिल, बकाया बिजली बिल, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान, सूखा राहत राशि, गर्भवती महिला सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत करीब 13 हजार 500 पात्र लाभार्थियों को 27 करोड़ 27 लाख की राशि के लाभ दिए गए।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत के 51 वर-वधू के विवाह संपन्न कराए गए। पंचायत मंत्री भार्गव ने पांव पखारे एवं उपहार सामग्री भेंट की। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने आभार भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने माना।
ये रहे मौजूद
जिला सीइओ चंद्रशेखर शुल्का, एसडीओपी बीपी समाधिया, लघुवनोपज संघ अध्यक्ष महेश कोरी, जिला सहकारी बैक अध्यक्ष राजेन्द्र जारोलिया, जिला जनपद अध्यक्ष छोटे आदिवासी, जनपद अध्यक्ष संजय दुबे, गढ़ाकोटा नपाध्यक्ष भरत पंडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन नायक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश सिह परासई, संजय दुबे दरारिया, लोकेश पुराणी आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो