scriptसोलर प्लांट का शुभारंभ करने आने वाले थे रेल राज्यमंत्री | Minister of State for Railways to come to launch solar plant | Patrika News

सोलर प्लांट का शुभारंभ करने आने वाले थे रेल राज्यमंत्री

locationसागरPublished: Sep 24, 2020 08:19:34 pm

Submitted by:

anuj hazari

कोरोना से हुई मौत

ajmer disom

ajmer discom

बीना. शहर के फूलबाग स्टेडियम में सोलर पॉवर प्लांट बनकर तैयार है, जिसके शुभारंभ के लिए रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के आने को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी, लेकिन बुधवार रात में उनकी कोरोना से मौत हो गई। जिसके कारण अब प्लांट के शुभारंभ को लेकर फिर से असमंजस्य की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि देश के पहले सोलर प्लांट, जिससे टे्रनों का संचालन किया जाना था है इसके लिए रेलवे ने सोलर पावर प्लांट बीएचइएल से तैयार करवाया है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो देश में अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार से रेलवे पावर प्लांट लगाएगा, लेकिन देश में रेलवे द्वारा टे्रनों के संचालन में पहली बार प्रयोग किया जा रहा है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है इसलिए इसका शुभारंभ रेल राज्यमंत्री के हाथों से होना था। तैयारियों के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर प्लांट तक पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो