सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
सागर
Updated: February 22, 2022 09:54:41 pm
बीना. खिमलासा सेंट्रल बैंक में मंगलवार को एक किसान की जेब से 20 हजार रुपए निकाल कर नाबालिग चंपत हो गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग चोर की तस्वीर कैद हो गई। जानकारी के अनुसार गढ़ौली जवाहर निवासी किसान रामेश्वर लोधी ने बीस हजार रुपए बैंक से निकाले और गिनकर पेंट की जेब में रख लिए। जब कुछ देर बाद उसने रुपए निकालने जेब में हाथ डाला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि रुपए गायब थे। इसकी जानकारी किसान ने शाखा प्रबंधक को दी और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरे से चोर की फुटेज निकलवाकर उसकी तलाश शुरू की है। पिछले दिनों भी एक लोहा व्यापारी ने भरचा गांव के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर लोहा की तौल में धोखाधड़ी की थी। इसमें पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की उदासीनता के चलते ही अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।
चोरो के हौसले बुलंद
खिमलासा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस चोरों को पकडऩे में पूरी तरह से नाकाम है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। दिन दहाड़े बैंको के भीतर हो रही चोरी और लूट की घटनाओं के चलते आम लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं।
आवेदन तक सीमित रहती कार्रवाई
खिमलासा पुलिस की कार्रवाई मामला दर्ज करने की बजाय आवेदन तक ही सीमित रहती है। चोरी, लूट, धोखाधड़ी के मामले में भी यही हाल हैं। अपराधों की संख्या बढऩे के डर से पुलिस मामले दर्ज करने से बच रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें