सागरPublished: Sep 10, 2023 09:30:21 pm
sachendra tiwari
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रविवार को तीन मंत्री बीना पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही दिशा-निर्देश दिए
बीना. पेट्रोकेमिकल प्लांट सहित 2 लाख करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन करने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आएंगे और हड़कल खाती गांव के पास कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री व सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जो 1 घंटा 10 मिनट तक रुकेंगे। इस बार कार्यक्रम में नया प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री हेलीपेड सेे सीधे मंच पर जाने की जगह जनता के बीच से होते हुए फिर मंच पर पहुंचेंगे, इसके लिए अधिकारियों द्वारा एक रथ जैसा वाहन तैयार किया गया है। डोम के अंदर 126 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 64 सेक्टर से प्रधानमंत्री निकलते हुए जाएंगे। चार हेलीपेड बनाए गए हैं, जिनकी दूरी सभा स्थल से करीब 200 मीटर है। 50 हजार करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल प्लांट के साथ ही प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का भूमिपूजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री का पार्किंग पर विशेष जोर रहा और सागर के कार्यक्रम की तरह परेशानी न हो यह बात अधिकारियों से कही। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि बारिश को देखते हुए रिफाइनरी रोड सहित सभा स्थल के आसपास पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 2500 बस, एक हजार कार पार्किंग करने की व्यवस्था होगी। बारिश होने पर भी यहां परेशानी नहीं आएगी। सभी अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय विकास व आवास मंत्री ने कहा कि लोगों के खाना की व्यवस्था सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपनी व्यवस्था अनुसार करेंगे। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक महेश राय, विधायक प्रदीप लारिया, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीइओ पीसी शर्मा, अपर कलक्टर सपना त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
तीन हजार बस लाने का रखा लक्ष्य
कार्यक्रम में पूरे संभाग से तीन हजार बस से लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है और दूरी वाले जिलों से आने वाली बस एक रात को वहां से रवाना की जाएंगी। आने वाले लोगों को खाना, रुकने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों से लोगों को लाने के लिए कहा गया हे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद सभी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और पीएमओ के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पीएमओ के अनुसार ही एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाए, जिससे कोई परेशानी न हो। पार्किंग स्थल पर विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।