script

नौतपा से पहले झुलसा रही गर्मी

locationसागरPublished: May 17, 2019 07:30:56 pm

एक नहीं तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदला मौसम का मिजाज

नौतपा से पहले झुलसा रही गर्मी

नौतपा से पहले झुलसा रही गर्मी

सागर. नौतपा की शुरूआत भले ही २५ मई से हो रही है लेकिन गर्मी तेवर दिखा रही है। शुक्रवार को सुबह से ही धूप चुभन पैदा करने वाली रही। पश्चिमी विक्षोप की वजह से दोपहर में बादल छाए लेकिन मौसम साफ होते हुए धूप ने झुलसा दिया। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान ४०.५ और न्यूनतम तापमान २६.३ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पूवरेत्तर भारत में उत्तर-दक्षिण एक टर्फ (द्रोणिका) रेखा फैली है, जिसका असर राज्य के मौसम पर पडऩे की संभावना है। सागर संभाग में इसका थोड़ा असर देखने को मिल सकता है।
एक नहीं तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदला मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, वह भी एक नहीं बल्कि एक के एक तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने उत्तर पश्चिम भारत में अपना असर इस कदर दिखाया कि पहाड़ से लेकर मैदान तक इसका प्रभाव पड़ा। वहीं, आने वाले दो-तीन दिनों में भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर धूल भरी आंधियों के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

ट्रेंडिंग वीडियो