scriptगर्मी के तेवर नहीं हुए कम, पारा तीसरे दिन 44 के पार रहा तापमान | mosam mp | Patrika News

गर्मी के तेवर नहीं हुए कम, पारा तीसरे दिन 44 के पार रहा तापमान

locationसागरPublished: May 30, 2019 08:44:06 pm

नौतपा में गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे

गर्मी के तेवर नहीं हुए कम, पारा तीसरे दिन 44  के पार रहा तापमान

गर्मी के तेवर नहीं हुए कम, पारा तीसरे दिन 44 के पार रहा तापमान

सागर. नौतपा में गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को अधिकतम तापमान ४४ डिग्री के ऊपर रहा। भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है। सड़कों पर 11 बजे के बाद से ही सन्नाटा छा जाता है। प्रदेश के शहरों हालात एक जैसे हैं। ज्यादातर शहरों में पारा 43 और 44 पार चला गया है। झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ५ डिग्री अधिक ४४.४ डिग्री रहा। वहीं न्यूमतम तापमान २९.० डिग्री सेल्सियस रहा। मई के पहले पखवाड़े में मौसम के तेवर नरम थे। हालत यह थी कि 20 मई तक पारा 42 डिग्री पार भी नहीं पहुंच सका था। इसके बाद नौतपा के कुछ दिन पहले से ही मौसम का मिजाज बदला। नौतपा लगते ही तेवर तीखे हो गए और फिर पारा 44 डिग्री पर बना हुआ है।

जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े : तेज गर्मी से जिला अस्पताल में हर दिन 200 से अधिक मरीज उल्टी-दस्त के पहुंच रहे हैं। दो से पांच साल तक के बच्चों में उल्टी-दस्त की समस्या अधिक हो रही है। यह संख्या पिछले तीन-चार दिनों में बढ़ी है। गर्मी के बचने के लिए दही, छाछ, नारियल पानी जैसे ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो