सागरPublished: Jan 17, 2023 08:42:46 pm
रेशु जैन
साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या 21 जनवरी को होगी। इस बार खास संयोग है कि मौनी शनिश्चरी अमावस्या पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे।
सागर. साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या 21 जनवरी को होगी। इस बार खास संयोग है कि मौनी शनिश्चरी अमावस्या पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे। इस दौरान खप्पर योग, चतुरग्रही योग, षडाष्टक योग व समसप्तक योग भी बनेंगे। साल की सभी 12 अमावस्या में यह एकमात्र अमावस्या है, जिसमें स्नान, दान के अलावा मौन व्रत रखने का खासा महत्व है। इस दिन मौन रहकर जप, तप, साधना, पूजा पाठ किए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं में माघ मास की अमावस्या को दान पुण्य करने से सभी प्रकार के कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है।पहलवान बब्बा शनि देव मंदिर के पुजारी रुपेश तिवारी ने बताया कि माघ मास की मौनी अमावस्या को धार्मिक कार्यों के लिए विशेष माना गया है। अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ माने गए हैं, इसलिए इस दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध किया जाता है। वहीं इस दिन पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए व्रत रखा जाता है। इस बार मौनी शनिश्चरी अमावस्या पर 30 साल बाद पंचांग गणना से खप्पर योग बन रहा है।