script

अतिसंवेदशील केंद्रों की कमान महिला अध्यक्षों को, ब्लॉक बदलने से बढ़ी परेशानी

locationसागरPublished: Feb 28, 2019 08:37:32 pm

– माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं आज से : पहले दिन दसवीं तृतीय भाषा (सामान्य) का पेपर- डीइओ ऑफिस ने पर्यवेक्षकों के लिए जारी कर दी पुरानी लिस्ट, विसंगति आई तो केंद्र अध्यक्षों को दिए नए पर्यवेक्षक अनुमोदित करने के अधिकार

- माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं आज से : पहले दिन दसवीं तृतीय भाषा (सामान्य) का पेपर

– माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं आज से : पहले दिन दसवीं तृतीय भाषा (सामान्य) का पेपर

सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन दसवीं का पहला होगा। शनिवार २ मार्च से १२वीं के पेपर होंगे। जिले के १२८ सेंटर्स पर कुल ७० हजार ११८ परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस वर्ष अतिसंवेदशील सेंटर की कमान महिला शिक्षकों को केंद्र अध्यक्ष के रूप में दी गई है। कई जगह ब्लॉक को भी बदल दिया है, जो बोर्ड के नियमों के विपरीत है। इस नए प्रयोग से महिला शिक्षकों के लिए परेशानी बढ़ गई है।
उधर, पर्यवेक्षकों की पूरानी सूची जारी करने के बाद केंद्र अध्यक्षों को डीइओ ने पर्यवेक्षक अनुमोदित करने की सहमति भी दे दी, जबकि केंद्र पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कलेक्टर द्वार निर्धारित समिति करती है।
जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षकों को रखने के लिए डीइओ ऑफिस ने पुरानी सूची जारी कर दी थी। इनमें से कई कर्मी रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में डीइओ अजब सिंह ने २५ फरवरी को आनन-फानन में केंद्र अध्यक्षों को पत्र जारी कर कहा कि अनुमोदित पर्यवेक्षकों की सूची में कोई विसंगति है तो नाम विलोपित करें। आवंटित छात्रों की संख्या में २० परीक्षार्थियों के मान से पुन: अनुमोदित कर सक ते हैं।
इन सेंटर्स पर महिला केंद्र अध्यक्ष

सेंटर – अध्यक्ष – पदस्थापना
एमएलबी १ – अर्चना मिश्रा – मोराजी स्कूल

एक्सीलेंस – रश्मि चतुर्वेदी – एमएलबी २
रविशंकर सागर – संध्या दुबे – एमएलबी २
पुरानी सदर २ – अनिता अहिरवार – बम्होरी बीका
केसी शर्मा खुरई – सोफिया कुजुर – ललिता स्कूल खुरई

बीना क्रं.२ – साधना जैन – बीना क्रं १
बिलहरा – मिनाक्षी बड़ोनया – पडऱई (जैसीनगर) स्कूल
शाहगढ़ नया भवन – ऊषा सतभैया – रविशंकर सागर

थानों में कलेक्टर प्रतिनिधि
परीक्षा सुबह ९ बजे से १२ बजे तक चलेगी। दूरी के आधार पर पेपर निकाले जाएंगे। कलेक्टर ने पुलिस थाने से पेपर निकलवाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की है। इनकी उपस्थिति में ही केंद्र अध्यक्ष निर्धारित समय में पेपर निकालेंगे। नकल को रोकने के कलेक्टर और डीइओ के उडऩदस्ते तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने निरीक्षण दल के लिए ४१ अधिकारियों को नियुक्त किया है। यह दल तय केंद्रों का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशन में निरीक्षण करेंगे। सभी केंद्राध्यक्षों के मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा।
विद्यार्थी रखें ध्यान

– एग्जाम सेंटर पर तय समय से ४५ मिनट पहले पहुंचना है। आगामी दिनों में तय समय से ३० मिनट पूर्व ( ८.३० बजे तक) परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
– परीक्षा शुरू होने के १० मिनट पहले ८.५० पर परीक्षार्थियों के लिए कॉपी और पेपर ५ मिनट पहले ८.५५ पर दिए जाएंगे।
– यदि प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि रह गई है या फोटो सही नहीं है तो संबधित संस्था के प्राचार्य से संशोधित कराएं, इसकी जानकारी केंद्र अध्यक्ष को भी दी जाए।
– परीक्षार्थी मोबाइल, केलकुलेटर, नोट्स, चिट पुस्तकें, वर्जित कागजात और किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर न जाएं।
– एग्जाम रूम में परीक्षार्थी को अनिवार्य रूप से केंद्र अध्यक्ष की बात माननी होगी।

अच्छे नंबरों के लिए टिप्स
– जल्द सोने का प्रयास करें। जागने के लिए ज्यादा चाय या कॉफी पीने से बचें।
– बार-बार तैयारी के बारे में पूछने वालों से कम बात करें, रिश्तेदार-परिचितों के फोन कॉल से बचें।
– हर लाइन को रिवाइस करने से बचें, एग्जाम हॉल में जाने से पहले अंत तक रिविजन करने से बचें।
डॉ. राजीव जैन, मनोचिकित्सक

समय पर करें भोजन
– परीक्षा समय में पढ़ाई के साथ समय पर भोजन के लिए विशेष ध्यान दें।

– जंक फूड से बचें, इनसे डाइजेशन बिगड़ सकता है।
– लगातार पानी पीते रहें, जूस, नारियल पानी, छाछ, जलजीरा, फ्रूट शेक लें इनसे ताजगी रहती है।
– पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में खाने की इच्छा हो तो फ्रूट चाट, रेस्टेड चना, पापकॉर्न, मंूगफली दाने पास रखें और धीरे-धीरे खाते रहें।
– पढ़ाई से पहले सुबह थोड़ा योगा, वॉकिंग कर लें, इससे माइंड फ्रेश रहता है।
– डॉ. शिवांगी मिश्रा, डायटीशियन

ट्रेंडिंग वीडियो