scriptबोर्ड परीक्षा : हिन्दी- अंग्रेजी के सरल पेपर से खिले अभ्यार्थियों के चेहरे | mp board exam | Patrika News

बोर्ड परीक्षा : हिन्दी- अंग्रेजी के सरल पेपर से खिले अभ्यार्थियों के चेहरे

locationसागरPublished: Mar 02, 2019 07:26:03 pm

शहर में सीबीएसई बोर्ड और एमपीबोर्ड की परीक्षा का आयोजन

शहर में सीबीएसई बोर्ड और एमपीबोर्ड की परीक्षा का आयोजन

शहर में सीबीएसई बोर्ड और एमपीबोर्ड की परीक्षा का आयोजन

सागर. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के साथ शनिवार से शहर में सीबीएसई बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षा भी शुरू हो गई। शनिवार को एमपी बोर्ड में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने हिन्दी का पेपर दिया तो सीबीएसई बोर्ड का इंगलिश इलेक्टिव-एन, इंगलिश इलेक्टिव- सी और इंगलिश कोर की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा आट्र्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए था। पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया पेपर सुबह 10.३0 बजे शुरू हुआ और 1.३0 बजे खत्म हुआ था। शहर में सीबीएसई बोर्ड के तीन सेंटर पर आयोजित हुई परीक्षा में कुल 1200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
केवी स्कूल (क्रं1), कान्वेंट स्कूल और दीपक मेमोरियल स्कूल में परीक्षा हुई। केवी स्कूल (क्रं1) सेंटर पर पारस विद्या बिहार स्कूल की छात्रा अवंतिका रैकवार और सौम्या जैन बताया कि पेपर न तो कठिन था और न ही ज्यादा लंबा था। यह सब आपके टाइम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है मैने अ’छे से अपना टाइम मैनेजमेंट किया और 10 मिनट पहले एग्जाम खत्म कर लिया। मुझे अ’छे अंक आने की उम्मीद है। पिछले सालों की अपेक्षा पेपर सरल आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो