script

असफल छात्रों के लिए मिलेगा एक और मौका

locationसागरPublished: May 17, 2019 07:00:27 pm

जून में रुक जाना नहीं और जुलाई में पूरक परीक्षा के होंगे पेपर

असफल छात्रों के लिए मिलेगा एक और मौका

असफल छात्रों के लिए मिलेगा एक और मौका

सागर.माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में असफल छात्रों के लिए एक और अवसर है। दो से लेकर सभी विषयों में असफल विद्यार्थी 15 से 25 मई तक ‘रुक जाना नहीं योजनाÓ में आवेदन करें। प्रथम चरण की परीक्षाएं सात जून से आयोजित की जाएंगी।
गौरतलब है कि हाइस्कूल की परीक्षा 3251 और हायरसेकेण्डरी परीक्षा में 2458 विद्यार्थियों के लिए पूरक आई है।
इनकी परीक्षा ३ जुलाई को आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने पिछले साल रिजल्ट सुधारने के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना शुरू की। इसमें किन्हीं पांच विषयों में सबसे ज्यादा नंबरों को ही जोड़ा जाता है। विद्यार्थी एक विषय में अनुत्तीर्ण हो तो भी उसे उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। हायरसेकेण्डरी की सभी विषयों की परीक्षा ३ जुलाई को एक साथ आयोजित की जाएगी। हाइस्कूल के पेपर 4 जुलाई से शुरू होंगे।
ये है पूरक परीक्षा का टाइम टेबल

4 जुलाई – गणित

5 जुलाई – सामान्य हिन्दी
6 जुलाई – विज्ञान

8 जुलाई- तृतीय भाषा
9 जुलाई- सामाजिक विज्ञान

10 जुलाई – विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
11 जुलाई – सामान्य अंग्रेजी
12 जुलाई – नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो