बताया गया है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के कुछ घंटे बाद ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने सचिन के घर पर दबिश दी तो वहां उसे माउजर, जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ मिले। इन्हें जब्ती बनाते हुए घर को खाली करा दिया। जांच में सामने आया कि यह घर भी अवैध तरीके से बनाया गया था। मोहल्ले के ही एक साहू परिवार की उक्त जमीन पर ठाकुर परिवार ने जबरन कब्जा किया और घर बना लिया था। प्रशासन ने इस पर जेसीबी चलाकर तोड़ दिया।
यह कार्यवाई भगत सिंह वार्ड स्थित अस्पताल के पास की गयी। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि संयुक्त रूप से कार्यवाई की गयी। वहीं आरोपी सचिन ठाकुर पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। तो तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने बताया की प्रशासन ने करीब 17 सौ वर्गफुट जगह से अतिक्रमण हटाया है। अब मलबा बाहर फेकने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि पर मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने रिंकू और पिंटू ठाकुर के गढ़ाकोटा-दमोह मार्ग पर स्थित होटल पर धावा बोला था। यहां की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर नाराजय कब्जा कर होटल बनाया गया था। एक बड़े भूभाग में बने आलीशान होटल को ढहा दिया गया था। इसी को लेकर नया विवाद खड़ा हुआ था।