सागर

Breaking News भाजपा के महाकुंभ में जा रही बस पलटी, बाल-बाल बचे लोग, इस कारण पलटी बस

सवार यात्रियों में से चार को चोटें आने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती गया

सागरSep 25, 2018 / 12:01 pm

manish Dubesy

MP Elections 2018 BJP Mahakumbh MP bhopal pm Narendra Modi

लक्ष्मीकांत तिवारी.दमोह

भोपाल में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा में शामिल होने दमोह से अनेक भाजपाई भोपाल पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में देर रात करीब 3:00 बजे के लगभग ताज बस कंपनी की एक बस में दमोह से अनेक भाजपाइयों को भोपाल ले जाया जा रहा था। इसी बीच गढ़ाकोटा के समीप पहुंचने से पहले ही बस अचानक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब 25 से 30 यात्रियों में से डेढ़ दर्जन यात्रियों को सामान्य चोटे आई। हालांकि 4 लोगों को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच सागर पुलिस द्वारा की जा रही है। हालांकि दमोह में घायल भर्ती होने के बाद सागर नाका पुलिस चौकी भी मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर बस चालक गोपाल पटेल पिता मुन्ना पटेल (28 ) निवासी मुस्की बाबा के पास सागर नाका चौकी ने बताया है कि वह ताज बस सर्विस की बस लेकर लेकर जा रहा था। इसमें करीब 25 से 30 यात्रियों को भोपाल ले जा रहा था। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए सभी लोग जा रहे थे। रात करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच जब वह गढ़ाकोटा के समीप से आगे जा रहे थे, इसी बीच अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक का कहना था कि बीच सड़क पर अचानक मवेशी दौड़ते हुए आए जिन्हें बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे। इधर जिला अस्पताल में नारायण सिंह पिता भवन सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरा मडिया इसके अलावा नारायण सिंह पिता कालू सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी सेमरा बढ़िया बहादुर सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सेमरा बढ़िया राकेश जैन उम्र 40 वर्ष निवासी सेमरा मडिया सहित चालक गोपाल पिता मुन्ना पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बाबा के समीप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया है जिनकी जांच लगातार की जा रही है घटना की जानकारी के बाद वित्त मंत्री जयंत मलैया के पीए हुकुम सिंह ठाकुर भी ट्रामा वार्ड पहुंचकर घायल यात्रियों से बातचीत की एवं उनके इलाज की तमाम व्यवस्था कराई उधर मामले की जांच में गढ़ाकोटा पुलिस जुटी हुई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.