scriptPhoto Gallery इस साधना की शक्ति के साथ कूदे हैं CM शिवराज चुनावी रण में, जाने कैसे रहते हैं कूल | Patrika News
सागर

Photo Gallery इस साधना की शक्ति के साथ कूदे हैं CM शिवराज चुनावी रण में, जाने कैसे रहते हैं कूल

7 Photos
6 years ago
1/7

मंच पर मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह उन्हें इलाइची के दाने दे रही थीं। यह दृश्य भी कैमरे में कैद हो गया।

2/7

यह चर्चा है खास: मंच पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच चुनावी मौसम में इस अंदाज में करीब पांच मिनट तक चर्चा हुई।

3/7

गोटिया के बिगड़े बोल जनआशीर्वाद यात्रा में सीएम के सभा में पहुंचने के पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग के प्रभारी विनोद गोटिया ने उलटी-सीधी बयानबाजी कर दी। गोटिया ने कहा कि कांग्रेस ने 72 साल के बूढ़े को प्रदेशाध्यक्ष बना दिया है, जो चार कदम चलने पर थक जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह को मदारी कहने वाले भी समझ लें कि कमलनाथ जैसे बंदरों को नचाने के लिए शिवराज जैसे मदारी की ही जरूरत है, वे ताकि औकात में रहें।

4/7

कपिल मलैया ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहा की उपस्थिति में अपने सहयोगियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, महापौर अभय दरे, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, राजेश जैन, विनय मलैया, नितिन, दीपक ठाकुर, कमलेंद्र जैन, सुरेश पंजवानी, संजू शर्मा, अशोक खरे, मनीष मलैया आदि मौजूद थे।

5/7

इनकी रही उपस्थिति मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, विधायक शैलेंद्र जैन, हरवंश सिंह राठौर, पारुल साहू, हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी, महापौर अभय दरे, निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक सुधा जैन, सुशील तिवारी, अनिल तिवारी, मकरोनिया नपा अध्यक्ष सुशीला रोहित, प्रदीप राजौरिया, संतोष रोहित, अरविंद तोमर, सुधा शर्मा आदि मौजूद रहींं।

6/7

सभा में लोगों रही भीड़।

7/7

लारिया की मंच से निकली पीड़ा -नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने स्वागत भाषण में कहा कि नरयावली विस के आजूबाजू में दो मंत्रियों की विधानसभाएं हैं। लग रहा था कि इस क्षेत्र का विकास वैसा न होगा जैसा मैं चाह रहा था लेकिन अनुसूचित जाति का विधायक होने के बाद भी मुझे मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिला और क्षेत्र में हजारों करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.