scriptnational health index 2019 : करोड़ों खर्च होने के बाद भी संभाग में एक लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित | mp goverment school | Patrika News

national health index 2019 : करोड़ों खर्च होने के बाद भी संभाग में एक लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित

locationसागरPublished: Jun 26, 2019 06:21:50 pm

कुपोषण दूर करने के लिए केंद्र की योजनाएं साबित हो रहीं फ्लॉप
 

सागर. नीति आयोग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य रैंकिंग में मप्र की हालत पतली है। बढऩे के बजाय मप्र 1.70 अंक नीचे आ गया है। २३ पैमानों पर जारी रैंकिंग में 2015-16 और 2017-18 के बीच बदलावों को बताया गया है। इस बीच पत्रिका ने सागर संभाग में कुपोषण के आंकड़े देखे तो यह स्थिति सामने आई।
फेसबुक पेज लाइक कर पढ़ें बुंदेलखंड की और खबरें
करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी बच्चों, माताओं को योजनाओं का लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा। संभाग में कुल ९७०६ आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यहां दर्ज हजारों बच्चों को पोषण आहार का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा। महिला एवं बाल विकास द्वारा जारी अप्रैल 2019 की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रों में 3 से 6 माह के 4 लाख 19 हजार 288 बच्चे दर्ज हैं। लाभार्थी बच्चे 4 लाख 4 हजार 374 हैं। 3 वर्ष से 6 वर्ष के दर्ज बच्चों की संख्या 4,72,155 है और इनमें लाभार्थी 3,97,693 हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो