Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री जी ने कालाबाजारी रोकने पर दिया ध्यान, एक साल में की गईं 30 कार्रवाइयां

MP Minister Govind Singh Rajput Report Card: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूर्ण होने पर patrika.com मंत्रियों के कार्यकाल में हुए काम का लेखा-जोखा लेकर आया है। जानिए कैसा रहा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कार्यकाल....

2 min read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Dec 27, 2024

MP Minister Govind Singh Rajput Report Card

MP Minister Govind Singh Rajput Report Card

MP Minister Govind Singh Rajput Report Card: मध्यप्रदेश के सागर जिले में राशन की कालाबाजारी, उपज के उर्पाजन में गड़बड़ी के हर साल शिकायतें आती हैं। ऐसे ही मामलों पर नकेल कसने के लिए बीते एक वर्ष में प्रशासनिक अमला जिले में सक्रिय रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सुरखी विधानसभा समेत पूरे गृह जिले में एक साल में 30 कार्रवाइयां कीं गईं, जिसमें तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस में एफआइआर भी दर्ज की गई। धांधली करने पर राशन परिवहन करने वाले ट्रक चालक समेत समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर पर 3 एफआइआर भी दर्ज कराई गईं हैं।

राशन के लिए लाइनें लग रहीं, लेकिन समय पर मिल रहा खाद्यान्य


सुरखी विस के तहत आने वाले बरोदा सागर ग्राम में पत्रिका की टीम ने जमीनी हकीकत जानी। राशन दुकान बंद थी लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके यहां कुछ महीनों से समय पर राशन मिल रहा है। वितरण के समय लंबी लाइन लग जाती है, लेकिन राशन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से 24 किग्रा गेहूं और 11 किग्रा चावल कुल 35 किग्रा खाद्यान्न प्रति परिवार मिलने लगा है।

सोयाबीन खरीदी में किसानों में उत्साह


साल 2024 में पहली बार सोयाबीन की खरीदी हुई। बुंदेलखंड में सोयाबीन की पैदावार ज्यादा होती है, लेकिन दाम सही न मिलने के कारण किसान इससे दूर होने लगे थे। इस बार समर्थन मूल्य पर शुरू हुई सोयाबीन की खरीदी में 22 हजार किसानों ने अपनी 73 हजार मीट्रिक टन उपज बेची।

धान में लक्ष्य से पीछे


जिले में चल रही धान की खरीदी में इस बार अपेक्षाकृत निराशा देखने को मिल रही है। 2 दिसंबर से अब तक 1 हजार किसानों से 6500 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। पिछले वर्ष करीब 18 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। हालांकि 20 जनवरी तक धान की खरीदी की जाएगी।

फैक्ट फाइल


-950 राशन दुकानें हैं जिले में
-19 लाख उपभोक्ता हैं
-4.82 परिवारों में खाद्यान वितरित हो रहा


इस पर मंत्री गोविंद सिंह का कहना था कि खाद्यान पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राशन की कालाबाजारी रोकने में अब तक हम पूरी तरह से सफल हुए हैं।  उपज के उर्पाजन में भी पारदर्शिता के साथ सागर समेत पूरे प्रदेश में काम हो रहा है।